Gold Price Today: दिवाली पर सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम घटे, bullions पर गोल्ड ₹128000 पार, सिल्वर 157000

दीपावली के दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. बुलियंस वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोना 10 ग्राम 1,28,350 रुपये पर पहुंच गया, जो कल के मुकाबले 780 रुपये की बढ़ोतरी है. वहीं, चांदी के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,57,020 रुपये प्रति किलो पर है.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: Money9 Live

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. दीपावली के दिन यानी आज सोमवार को गोल्ड की कीमतों में 780 रुपये की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं चांदी की चमक बरकरार तो है, लेकिन प्रति किलो ग्राम चांदी की कीमतें 590 रुपये कम हुई है.

सोनो-चांदी के भाव

bullions.co.in पर सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,350 रुपये रहा. कल 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 127570 रुपये था. यानी आज इसमें 780 रुपये की तेजी आई है.

चांदी की बात करें तो प्रति किलोग्राम चांदी के भाव 1,57,020 रुपये है. पिछले दिन 1 किलो सोने की कीमत 1,57,610 रुपये थी.

tanishq पर सोने की कीमत

तनिष्क पर 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 13129 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 120350 रुपये है.

एमसीएक्स पर ताजा कीमतें

एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स सुबह 9:15 बजे 0.78 प्रतिशत ऊपर ₹1,28,005 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे. एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,57,240 प्रति किलो पर थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,255 प्रति औंस तक पहुंच गया. यह पिछले सत्र की बड़ी गिरावट के बाद की रिकवरी है.

भविष्य की संभावनाएं

एक्सपर्ट का मानना है कि सोना ₹1,35,000-₹1,36,000 तक पहुंच सकता है. केंद्रीय बैंक और ईटीएफ की लगातार मांग से यह संभव है. सिल्वर में आपूर्ति की कमी से कीमतें ₹1,75,000 से ₹1,80,000 तक जा सकती हैं.