चांदी ने दिखाई रफ्तार, सोना क्यों आ गया दबाव में? जानें क्या है ताजा दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव ने एक बार फिर बाजार को चर्चा में ला दिया है. स्थानीय मांग और वैश्विक स्तर पर दिख रही हलचल ने ट्रेडिंग सेंटिमेंट को प्रभावित किया है.

सोना और चांदी की कीमतें. Image Credit: Getty image

Gold and Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की चमक फीकी पड़ गई. स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने के वजह से सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी में हल्की तेजी देखने को मिली और यह 300 रुपये चढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 1,13,800 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह घटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

चांदी में बढ़त

सोने की गिरावट के उलट चांदी की कीमत में हल्की तेजी दर्ज हुई. बुधवार को 1,670 रुपये टूटने के बाद गुरुवार को चांदी 300 रुपये बढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

विदेशी बाजारों में सोने ने बुधवार को 3,707.70 डॉलर प्रति औंस का अब तक का उच्चतम स्तर छूने के बाद गुरुवार को हल्की तेजी के साथ 3,668.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया. वहीं, चांदी 0.55 फीसदी बढ़कर 41.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

कुल मिलाकर, घरेलू बाजार में कमजोर मांग ने सोने को दबाव में रखा जबकि वैश्विक स्तर पर कीमतें ऊंचे स्तर के आसपास बनी हुई हैं. दूसरी ओर, चांदी में स्थानीय और विदेशी बाजार दोनों में सुधार दिखा.

यह भी पढ़ें: Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?

Latest Stories

S&P Global: भारतीय इकोनॉमी की संभावनाएं मजबूत, बनी हुई है दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

Hurun India Report: भारत में 4 साल में दोगुने हुए अमीर, देश में अब 8.71 लाख मिलियनेयर परिवार

सिनेमा हॉल में बेचती थी स्नैक्स, अब लार टपका रहीं विदेशी कंपनियां; जानें कौन है बालाजी वेफर्स?

Gold Rate Today: US फेड रेट कट से औंधे मुंह गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्‍ता, शहरवार देखें कीमत

13 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल करेंगी दिग्गज IT कंपनियां, AI और कास्ट कटिंग पर फोकस; मेगा डील्स से बढ़ीं उम्मीद

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर इस निवेशक ने साधा निशाना, बताया दुनिया का ‘डम्बेस्ट बॉरोइंग प्रोग्राम’