Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई नरमी, चांदी में दिखी मामूली बढ़त, जानें आपके शहर में आज क्‍या है रेट

सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी हल्‍की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. तो क्‍यों सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट, क्‍या है वजह और आपके शहर में कितनी है इसकी कीमत, जानिए पूरी डिटेल.

सोने और चांदी की कीमत Image Credit: freepik

Gold and Silver rate today: लगातार रिकॉर्ड ऊंचाईयों को छूने वाले गोल्‍ड में अब नरमी का रुख देखने को मिल रहा है. अतंरराष्‍ट्रीय बाजार समेत मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना 15 सितंबर यानी सोमवार को गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया. इंटरनेशनल मार्केट में सोना जहां 0.5 फीसदी गिरावट के साथ 3646.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

MCX पर सोमवार को सोना 132 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 109,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 217 रुपये की हल्‍की बढ़त के साथ 129,055 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

क्‍यों आई कीमतों में नरमी?

15 सितंबर को सोने की कीमतों में आई नरमी की बड़ी वजह मुनाफावसूली और डॉलर में उछाल का दबाव रहा है. हालांकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक की आस में बैठे हैं. कमजोर श्रम बाजार रिपोर्टों की सीरीज के बाद जानकारा और निवेशक उम्‍मीद कर रहे हैं कि फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे सोने की कीमत में आगे उछाल आ सकता है.

रिटेल में कितनी है कीमत?

रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 15 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 111600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. जबकि 14 सितंबर को भी यही रेट थे, यानी रिटेल में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं 15 सितंबर को 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव 102300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. इससे पहले भी इसके यही रेट थे.

Source: Tanishq

शहरवार देखें 24 और 22 कैरेट सोने के भाव

शहर22K24K
बेंगलुरु₹ 1,09,050₹ 1,11,750
चेन्नई₹ 1,02,210₹ 1,11,721
दिल्ली₹ 1,02,063₹ 1,11,313
कोलकाता₹ 1,01,915₹ 1,11,185
मुंबई₹ 1,01,917₹ 1,11,187
पुणे₹ 1,01,923₹ 1,11,193

Latest Stories

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप प्रशासन का नरम रुख, डेयरी सेक्टर पर दिखाई नरमी, लेकिन अभी फंसा है पेंच

785 ऑडिट फर्मों ने FY24 के लिए दाखिल नहीं किया जरूरी रिटर्न, कंपनी एक्ट का उल्लंघन; नवंबर 2023 तक करना था जमा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूर किया DPM 2025, अब रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी तेज और इंडस्ट्री को मिलेगी राहत

1.4 अरब आबादी का दावा, लेकिन US कॉर्न से परहेज! ट्रंप के मंत्री का भारत पर वार, कहा- हम जैसा ट्रीट करो वरना…’

सोने की तेजी पर लग सकता है ब्रेक? फेड रिजर्व की बैठक तय करेगी दिशा; 4 हफ्तों में 10% से ज्यादा उछला भाव

क्यों ज्यादा Diversification से घटती है कमाई की ताकत, जानें वॉरेन बफेट का अनोखा सबक