भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप प्रशासन का नरम रुख, डेयरी सेक्टर पर दिखाई नरमी, लेकिन अभी फंसा है पेंच
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में डेयरी क्षेत्र को लेकर अमेरिका ने नरम रुख अपनाया है. एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, अब उनका फोकस हाई-एंड उत्पादों जैसे चीज और दही तक सीमित है. हालाँकि, भारत के जीएम नियम अभी भी अमेरिकी कृषि निर्यात के लिए एक बड़ी बाधा बने हुए हैं.

India-US BTA: भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के बीच द्विपक्षीय फिर से ट्रैक पर आते दिख रहे हैं. हाल की घटनाक्रमों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुंच सकते हैं. हालांकि, इस रास्ते में एक प्रमुख बाधा एग्रीकल्चर सेक्टर है, जहां अमेरिका भारतीय बाजार में फुल एक्सेस की मांग कर रहा है. भारत सरकार का रुख इस मामले में सतर्क है और वह घरेलू किसानों की हितों की रक्षा के लिए इस तरह की इजाजत देने को तैयार नहीं है.
अब अमेरिका की तरफ से कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जिससे BTA होने की संभावना फिर से जग गई है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रेड एग्रीमेंट का वर्तमान फोकस हाई-एंड डेयरी उत्पादों पर है.
ट्रेड डील के लिए खुला रास्ता
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में डेयरी सेक्टर को लेकर अमेरिका ने नरम रुख दिखाया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि “ट्रेड एग्रीमेंट का वर्तमान फोकस हाई-एंड डेयरी उत्पादों, जैसे चीज और दही, तक भारतीय बाजार की पहुंच सुनिश्चित करने पर है. हालांकि दूध प्रोडक्ट्स वाले बाजार में चुनौतियां अभी बरकरार हैं.” इसके साथ ही, भारत के जीएम नियम अमेरिकी मक्का और एथेनॉल के आयात में बाधक हैं, जो इस डील का एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने की डेडलाइन आज, 1 दिन की देरी पर लगेंगे ₹5832 एक्स्ट्रा, 16 सितंबर से ऐसे फाइल करें रिटर्न
चीज आयात में बढ़ोतरी
हालांकि, भारत पहले से छोटी मात्रा में चीज आयात करता है. इसमें मोजरेला, ग्रेटेड और पाउडर चीज शामिल हैं. इन पर 30 से 40 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है. यूक्रेन, एस्टोनिया, इटली और यूके जैसे देशों से इसका आयात किया जाता है.
नए राजदूत से नई उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने दूसरे कार्यकाल में सात महीने बाद 38 वर्षीय सर्जियो गोर (Sergio Gor) को भारत के लिए नया अमेरिकी राजदूत नामित किया है. सर्जियो गोर व्हाइट हाउस (White House) में डायरेक्टर ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल के रूप में काम कर रहे हैं और ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं. यह नियुक्ति ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं. भारत में अमेरिकी राजदूत का पद जनवरी से खाली है.
5 दौर की हो चुकी है वार्ता
भारत और अमेरिका मार्च से इस समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है. 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी दल ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत का अपना दौरा स्थगित कर दिया है जो 25 अगस्त से शुरू होने वाली थी. अभी तक छठे दौर की वार्ता के लिए काई तारीख तय नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के साथ अभी टूटी नहीं डोर, ट्रेड पर सरकार की बातचीत जारी, अब तक हो चुकी है 5 राउंड की वार्ता
Latest Stories

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई नरमी, चांदी में दिखी मामूली बढ़त, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट

785 ऑडिट फर्मों ने FY24 के लिए दाखिल नहीं किया जरूरी रिटर्न, कंपनी एक्ट का उल्लंघन; नवंबर 2023 तक करना था जमा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूर किया DPM 2025, अब रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी तेज और इंडस्ट्री को मिलेगी राहत
