सोलर स्टॉक में हलचल! मॉरीशस की कंपनी से डील, 5 साल में 6200% रिटर्न; अब भारी डिस्काउंट पर स्टॉक
सर्वोटेक की मॉरीशस डील इंटरनेशनल ग्रोथ का दरवाजा खोल सकती है, लेकिन हाई PE और हाल की गिरावट को देखते हुए यह स्टॉक फिलहाल महंगा माना जा सकता है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए कंपनी का ग्रीन एनर्जी और EV चार्जिंग सेक्टर में बढ़ता कदम पॉजिटिव है, मगर वोलैटिलिटी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Servotech Renewable Power System के शेयर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब कंपनी ने मॉरीशस की Enovra Energy Solutions Ltd के साथ ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया है. इस डील के तहत सर्वोटेक EV चार्जर और सोलर सॉल्यूशंस सप्लाई करेगा, जिन्हें Enovra मॉरीशस और आसपास के क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूट और डिप्लॉय करेगी. 15 सितम्बर 2025 को सर्वोटेक का शेयर 1.77 फीसदी चढ़कर 135 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि यह अपने 52-वीक हाई से 34.27 फीसदी नीचे है.
डील का असर
इस डील के जरिए Enovra Energy, मॉरीशस में सर्वोटेक का एक्सक्लूसिव रिप्रेजेंटेटिव बनेगा. दोनों कंपनियों ने लॉन्ग-टर्म बिजनेस कंसिस्टेंसी और टेक्निकल सपोर्ट पर फोकस किया है. इसका मकसद ग्रीन एनर्जी को किफायती बनाकर EV और सोलर सॉल्यूशंस के अपनाने को बढ़ावा देना है.

यह एसोसिएशन सर्वोटेक के इंटरनेशनल प्रेजेंस को बढ़ाने के साथ ही Enovra के मिशन को भी मजबूत करेगा, जिसका लक्ष्य मॉरीशस और आसपास के देशों में क्लीन एनर्जी की पहुंच को आसान बनाना है.
कंपनी के बारे में
2004 में बनी सर्वोटेक पावर ने शुरुआत इन्वर्टर, UPS और स्टेबलाइजर मैन्युफैक्चरिंग से की थी. बाद में कंपनी ने LED प्रोडक्ट्स “SAARA” ब्रांड के तहत लॉन्च किए. आज यह कंपनी LED लाइट्स और सोलर प्रोडक्ट्स जैसे सोलर BLDC फैन, होम लाइट सिस्टम, चार्ज कंट्रोलर और सोलर वॉटर पंप तक बनाती और सप्लाई करती है.
इसे भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट के धनकुबेर शेयर: दिया 26000% से ज्यादा का रिटर्न, लिस्ट में एक से बढ़कर एक कंपनियां
स्टॉक का हाल

- 15 सितम्बर 2025 को सर्वोटेक का शेयर 1.77 फीसदी चढ़कर 135 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि यह अपने 52-वीक हाई से 34.27 फीसदी नीचे है.
- पिछले हफ्ते स्टॉक 8.91 फीसदी चढ़ा है.
- पिछले क्वार्टर में 9.08 फीसदी गिरा है.
- पिछले एक साल में 21.97 फीसदी टूटा है.
- 5 साल में 6200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- कंपनी का मार्केट कैप 3,048.91 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में इसने 137.17 करोड़ रुपये की आय, 5.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 10.83 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया.
- वैल्यूएशन की बात करें तो, स्टॉक का PE रेशियो 94.41 और PB रेशियो 17.29 है.
इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

वोडा-आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी, आखिर आज क्यों उछला ये स्टॉक? जानें- पूरा मामला

जोमैटो पर म्यूचुअल फंड्स ने जमकर लगाया दांव, 7200 करोड़ की खरीदारी, जानें- कितनी बड़ी छलांग लगाएगा स्टॉक

₹19 वाले स्टॉक का गजब का भौकाल! दिया 59000% रिटर्न, 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स, कर्ज नगण्य
