स्टॉक मार्केट के धनकुबेर शेयर: दिया 26000% से ज्यादा का रिटर्न, लिस्ट में एक से बढ़कर एक कंपनियां

पिछले एक दशक में कई इंडियन कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिए हैं. अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली ये कंपनियां फाइनेंस, मेटल्स, रेल कॉम्पोनेन्ट्स से लगातार वैल्यू क्रिएट करती रही हैं. आइए देखते हैं किन स्टॉक्स ने 10 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Canva

Multibagger Stocks: पिछले एक दशक में भारतीय शेयर बाजार में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को हैरान करने वाले रिटर्न दिए हैं. अलग-अलग सेक्टरों में काम करने वाली ये कंपनियां मजबूत बिजनेस मॉडल और सही एक्सेक्यूशन के दम पर लगातार वैल्यू क्रिएट करती रही हैं. कई कंपनियों ने जबरदस्त CAGR रिटर्न दिया है. आज, हम आपको 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बताते हैं जो, निवेशकों को करीब 26000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Authum Investment & Infrastructure Ltd

  • Authum Investment & Infrastructure लोन बिजनेस में एक्टिव है और साथ ही शेयर और सिक्योरिटीज में निवेश भी करती है. इसका मार्केट कैप 53,161.52 करोड़ रुपये है और शेयर 3,130 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. बीते 10 सालों में इसने 128 फीसदी का जबरदस्त CAGR रिटर्न दिया है. NBFC सेक्टर में यह सबसे तेज़ी से वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनियों में गिनी जाती है.
  • शेयर ने एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • 5 साल में 25,973 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

Lloyds Metals & Energy Ltd

  • Lloyds Metals & Energy की शुरुआत 1977 में हुई थी और कंपनी लौह अयस्क माइनिंग, स्पंज आयरन प्रोडक्शन और पावर जेनरेशन जैसे बिजनेस में एक्टिव है. इसके पास महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर आयरन ओर माइन और स्पंज आयरन फैसिलिटी है. कंपनी का मार्केट कैप 67,993.40 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,299.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 10 सालों में इसने 83 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है, जो मेटल्स और माइनिंग सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ को दिखाता है.
  • शेयर एक साल में 85 फीसदी चढ़ चुका है.
  • 5 साल में 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

Frontier Springs Ltd

  • रेलवे कॉम्पोनेन्ट्स बनाने वाली Frontier Springs इंडियन रेलवेज की एक अहम सप्लायर है. कंपनी LHB स्प्रिंग्स, कम्प्रेशन स्प्रिंग्स और फोर्ज्ड प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका मार्केट कैप 1,796.95 करोड़ रुपये है और शेयर 4,562.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बीते 10 सालों में इसने 70 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है. यह कंपनी रेलवे कंपोनेंट्स जैसे निच सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ रखती है.
  • शेयर ने एक साल में 114 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 5 साल में 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Manappuram Vs Muthoot Finance: सोने जैसा भाग रहे इन कंपनियों के शेयर, जानें कौन बनाएगा धनकुबेर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.