D-Link vs Aditya Infotech: कौन बनेगा CCTV बाजार का शहंशाह, किसके ग्रोथ प्‍लान में है दम और जानें किसमें कमाई का मौका

साइबर सिक्‍योरिटी की बढ़ती मांग और सरकार की ओर से इससे जुड़ी कंपनियों को बढ़ावा दिए जाने की वजह से सीसीटीवी बनाने वाली और साइबर सुरक्षाा मुहैया करानी वाली कंपनियां लगातार ग्रो कर रही हैं. इन्‍हीं में से दो प्रमुख कंपनियां D-Link vs Aditya Infotech तेजी से उभरकर आई हैं. दोनों में से किसके शेयरों का रिटर्न बेहतर, किसमें आगे बढ़ने की ज्‍यादा संभावना, यहां देखें डिटेल.

D-Link vs Aditya Infotech दोनों में कौन ज्‍यादा दमदार, किसमें कमाई का दम, जानें डिटेल Image Credit: money9 live

D-Link vs Aditya Infotech: भारत का सर्विलांस मार्केट तेजी से बदल रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं ने इस सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट दिया है. इसके अलावा सरकार की ओर से ऐसी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, राष्ट्रीय विनिर्माण नीति और डिजिटल इंडिया ने एंटरप्राइज नेटवर्किंग की मांग को बढ़ावा दिया है. यही वजह है कि CCTV मार्केट में दो कंपनियां D-Link और Aditya Infotechबड़ी खिलाड़ी बनकर उभर रही हैं. दोनों ही कंपनियों ने अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और जबरदस्त नेटवर्किंग के दम पर मजबूत पकड़ बनाई है. तो दोनों में से कौन सी कंपनी इस रेस में आगे निकल सकती है, किसके ग्रोथ प्‍लान में है दम, देखें डिटेल.

D-Link India

D-Link India, ताइवानी कंपनी D-Link Corporation की सब्सिडियरी है. कंपनी भारत और SAARC देशों में डी लिंक ब्रांडेड नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. ये कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे- Wi-Fi राउटर्स, सिक्योरिटी कैमरा, एक्सेसरीज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस जैसे- मैनेज्ड स्विचेस, वायरलेस एक्सेस पॉइंट्स, सर्विलांस सिस्टम्स मुहैया कराती है.

रेवेन्यू

FY25 में D-Link इंडिया का कुल रेवेन्यू ₹13.8 बिलियन रहा, जिसमें ज्‍यादातर हिस्सा भारत से आया. महज ₹14 मिलियन की कमाई इंटरनेशनल मार्केट्स से हुई.
कंपनी के 70% से ज्यादा प्रोडक्ट्स अब लोकल पार्टनरशिप के जरिए भारत में बन रहे हैं.
कंपनी अपनी सेल्स का 1.5% रॉयल्टी के रूप में डी-लिंक कॉरपोरेशन को देती है.

ग्रोथ प्लान

  • AI, 5G, IoT और क्लाउड कंप्यूटिंग में R&D इन्वेस्टमेंट.
  • AQUILA PRO AI सीरीज में ‘Matter’ टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड.
  • Tier-2 और Tier-3 शहरों में विस्तार करना.
  • हाई-डेंसिटी फाइबर कनेक्टिविटी के साथ एडवांस डेटा सेंटर सॉल्यूशंस मुहैया कराना.

शेयरों का प्रदर्शन

D-Link (India) के शेयरों की कीमत अभी 484.80 रुपये है. 6 महीने में ये 20 फीसदी चढ़ा है. सालभर का इसका प्रदर्शन भले ही अच्‍छा न रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 150 फीसदी और 5 साल में 336 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Aditya Infotech

Aditya Infotech, भारत में वीडियो सर्विलांस और सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसका प्रमुख ब्रांड ‘CP PLUS’ अब एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है. ये कंपनी मुख्‍य तौर पर CCTV कैमरे, NVRs, DVRs, PTZ कैमरे, दहुआ टेक्नोलॉजी के लिए एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है. साथ ही ये क्लाउड स्टोरेज, टेक्निकल ट्रेनिंग और सर्विस सपोर्ट भी देती है.

कंपनी की आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 17.2 मिलियन यूनिट्स की सालाना निर्माण क्षमता वाली मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिटी भी है. खुद का प्रोडक्शन होने से कंपनी का मार्जिन कंट्रोल बेहतर है.

रेवेन्यू

FY25 में कंपनी की 78.95% कमाई CCTV से जुड़ी प्रोडक्ट्स से हुई थी. इसमें CP PLUS और Dahua, दोनों ब्रांड मिलकर कंपनी की कमाई को बढ़ाने में मदद की.

यह भी पढ़ें: इस IPO में आज से दांव का मौका, GMP भर रहा उड़ान, 82.90% लिस्टिंग गेन का मौका, अडानी, केडिया जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

ग्रोथ प्लान

  • AI-आधारित यूनिफाइड ऐप्स और इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म डेवेलपमेंट करना.
  • Tier-2 और Tier-3 शहरों में सीपी प्‍लस वर्ल्‍ड और सीपी प्‍लस गैलेक्‍सी स्टोर्स खोलना.
  • इन-हाउस और एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप्स के जरिए इनोवेशन करना.

शेयरों का प्रदर्शन

Aditya Infotech के शेयरों की वर्तमान कीमत 1434.20 रुपये है. 3 महीने में इसके शेयर 40 फीसदी तक उछले हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.