ITR-3 फाइलिंग में Gen Z का कमाल, फाइलिंग में 600% की बढ़ोतरी; नए निवेशकों की संख्या में 58% की उछाल
Cleartax के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में 25 साल से कम उम्र के निवेशकों ने ITR-3 फॉर्म दाखिल करने में 600 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की. इसका मतलब है कि युवा अब शेयर बाजार में खूब रुचि दिखा रहे हैं. आंकड़े दिखाते हैं कि 25 साल से कम उम्र के ITR-3 फॉर्म भरने वाले युवा सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं, लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान भी हो रहा है.

ITR-3 filing: भारत के शेयर बाजार में नई पीढ़ी का जोश दिख रहा है. Cleartax के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में 25 साल से कम उम्र के निवेशकों ने ITR-3 फॉर्म दाखिल करने में 600 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की. इसका मतलब है कि युवा अब शेयर बाजार में खूब रुचि दिखा रहे हैं. पिछले साल (2023-24) में डीमैट खातों की संख्या में 3.7 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. 2024-25 के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि यह रफ्तार और तेज हो रही है. सबसे खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा 25 साल से कम उम्र के युवाओं का है. ये ज्यादातर कॉलेज के छात्र या नौकरी शुरू करने वाले फ्रेशर्स हैं.
ITR-3 फॉर्म भरने वाले युवा सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं
आंकड़े दिखाते हैं कि 25 साल से कम उम्र के ITR-3 फॉर्म भरने वाले युवा सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं, लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान भी हो रहा है. दूसरी तरफ, 30-35 साल की उम्र वाले निवेशक कम नुकसान के साथ स्थिर बढ़ोतरी दिखा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास अनुभव है और वे जोखिम को बेहतर तरीके से संभालते हैं. 30 और 40 की उम्र पार करने के बाद लोग सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते हैं, जैसे कि आय को बचाने वाले विकल्प. यह दिखाता है कि उम्र के साथ निवेश का तरीका बदलता है.
58 फीसदी बढ़ी नए निवेशकों की संख्या
Cleartax के आंकड़े बताते हैं कि ITR-3 फॉर्म भरने वाले युवा निवेशक 91.6 फीसदी की दर से बाजार में बने रहते हैं. साल 2025 की शुरुआत में 68 फीसदी लोग अभी भी निवेश कर रहे हैं. नए निवेशकों की संख्या पिछले साल की तुलना में 58 फीसदी बढ़ी है. यानी, एक बार बाजार में आने के बाद युवा पीछे नहीं हटते, बस उन्हें सही मार्गदर्शन चाहिए. भारत के लिए बड़ा मौका है. अगर नियामक, प्लेटफॉर्म और सलाहकार मिलकर युवाओं को सही शिक्षा, टूल्स और टैक्स बचाने के तरीके सिखाएं, तो यह पीढ़ी भारत की दौलत बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
युवा निवेशकों का यह उभार भारत के शेयर बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. ये युवा महत्वाकांक्षी और मेहनती हैं. अगर इन्हें सही दिशा मिले तो ये न सिर्फ अपनी वित्तीय आजादी हासिल करेंगे, बल्कि भारत की आर्थिक तरक्की में भी बड़ा योगदान देंगे.
Latest Stories

ये रेलवे स्टॉक बना मनी मशीन, झमाझम हाे रही ऑर्डरों की बरसात, 7 दिनों में 16% से ज्यादा उछला

बाजार में उतार-चढ़ाव; IT और फार्मा शेयरों में बिकवाली, RailTel के स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

D-Link vs Aditya Infotech: कौन बनेगा CCTV बाजार का शहंशाह, किसके ग्रोथ प्लान में है दम और जानें किसमें कमाई का मौका
