Manappuram Vs Muthoot Finance: सोने जैसा भाग रहे इन कंपनियों के शेयर, जानें कौन बनाएगा धनकुबेर!

सोने की रिकॉर्ड कीमतें और गोल्ड लोन की बढ़ती मांग से Manappuram Finance और Muthoot Finance दोनों ही कंपनियां मजबूतपोजीशन में हैं. पिछले साल के शानदार रिटर्न के बावजूद, मौजूदा माहौल इन्हें आगे भी ग्रोथ का फायदा दिला सकता है.

Manappuram Finance Vs Muthoot Finance Image Credit: Canva, Company Website

Manappuram Vs Muthoot Finance: पिछले तीन सालों में सोने की कीमतों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. सितम्बर 2022 में जहां सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, वहीं अब यह 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल पहुंच चुका है. सोने ने एक साल में करीब 40-50 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, इन शेयरों ने भी करीब इतना ही रिटर्न दिया है. आने वाले फेस्टिव सीजन और हालिया GST कटौती से मांग और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे माहौल में गोल्ड लोन NBFCs जैसे Manappuram Finance और Muthoot Finance निवेशकों के लिए खास नजर में हैं. अब सवाल ये है कि इन 2 दोनों में वैल्यूएशन, रिटर्न और फाइनेंशियल में कौन कितना ताकतवर है.

Manappuram Finance

  • Manappuram Finance का शेयर आज हल्की गिरावट के साथ 287.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, हालांकि बीते हफ्ते इसने नया 52W हाई लगाया. कंपनी का मार्केट कैप 24,309.6 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में शेयर 42.6 फीसदी चढ़ा है, जबकि तिमाही में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी है.
  • नतीजों की बात करें तो Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 2,264.94 करोड़ रुपये रहा, नेट प्रॉफिट 138.38 करोड़ रुपये और EBITD 1,031.59 करोड़ रुपये रहा. अगस्त 2025 में कंपनी ने 25 फीसदी इंटरिम डिविडेंड (0.5 रुपये प्रति शेयर) का ऐलान किया. इसका PE Ratio 30.50 है.
  • शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी पॉजिटिव ट्रेंड दिखा है. जून 2025 तिमाही में FII की हिस्सेदारी 28.43 फीसदी से बढ़कर 29.71 फीसदी हो गई, वहीं म्यूचुअल फंड हिस्सेदारी 6.61 फीसदी से बढ़कर 6.77 फीसदी पर पहुंची. सोने की तेजी से गोल्ड लोन की डिमांड मजबूत बनी हुई है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
सोर्स-TradingView

Muthoot Finance

  • Muthoot Finance का शेयर आज 0.71 फीसदी गिरकर 2,877.4 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन हाल ही में इसने भी 52W हाई बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,15,518.55 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में इसने 47.66 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया, जबकि तिमाही में 13.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
  • Q1 FY25-26 के नतीजों में कंपनी का रेवेन्यू 6,485.02 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 2,016.2 करोड़ रुपये और EBITD 5,043.69 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल 2025 में कंपनी ने 260 फीसदी इंटरिम डिविडेंड (26 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया. इसका पीई रेश्यो 18.91 है.
  • शेयरहोल्डिंग पैटर्न में FII की हिस्सेदारी थोड़ी घटी है और यह 11.02 फीसदी से 10.84 फीसदी पर आ गई है. वहीं म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी 10.03 फीसदी से बढ़ाकर 10.24 फीसदी की है. गोल्ड लोन NBFCs में सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते Muthoot Finance सोने की तेजी का सीधा फायदा उठा रही है.

इसे भी पढ़ें- 1 सितंबर से झंडा गाड़ रहे ये 2 शेयर, डेढ़ गुना कर दिया पैसा, Digital India का मिल रहा सपोर्ट!

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.