₹19 वाले स्टॉक का गजब का भौकाल! दिया 59000% रिटर्न, 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स, कर्ज नगण्य

कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 59,000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर हाल के लो से ऊपर निकल चुका है और वैल्यूएशन भी आकर्षक लग रहे हैं. हालांकि, हाल की गिरावट बताती है कि इसमें उतार-चढ़ाव ज्यादा है. लो PE और हाई ROE के कारण यह पेनी स्टॉक निवेशकों के रडार पर है.

पेनी स्टॉक Image Credit: Canva

Penny Stock: Integrated Industries Ltd ने सोमवार को बाजार में तहलका मचा दिया. कंपनी का शेयर 14 फीसदी उछलकर 20.89 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 18.32 रुपये से जोरदार तेजी दिखाता है. स्टॉक का 52-वीक हाई 44.94 रुपये है, जबकि 52-वीक लो 17 रुपये है. मौजूदा भाव अपने हाल के लो से करीब 23 फीसदी ऊपर है. कंपनी पर नाम मात्र के बराबर कर्ज है. बीते 5 साल में इसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

ताजा कारोबार और वैल्यूएशन

आज के सत्र में स्टॉक 8.24 फीसदी की बढ़त के साथ 19.83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बीते हफ्ते में इसमें 8.96 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में यह 15.69 फीसदी टूटा है और एक साल में 50.4 फीसदी गिरा है.

सोर्स-TradingView
  • लंबी अवधि की बात करें तो, 5 साल में इसने निवेशकों को 59000 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 17 रुपये का निचला स्तर और 44.94 रुपये का हाई बनाया है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 461.72 करोड़ रुपये है. तिमाही नतीजों की बात करें तो Q1 FY25-26 में कंपनी ने 250.73 करोड़ रुपये की आय, 19.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 26.39 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. वैल्यूएशन बेहद आकर्षक दिख रहे हैं – PE रेशियो 7.02 और PB रेशियो 1.77 पर है.

इसे भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट के धनकुबेर शेयर: दिया 26000% से ज्यादा का रिटर्न, लिस्ट में एक से बढ़कर एक कंपनियां

कंपनी का बिजनेस

Integrated Industries फूड सेक्टर में काम करती है और बिस्किट्स व कुकीज इसका मुख्य बिजनेस है. कंपनी ‘Richlite’, ‘Funtreat’ और ‘Canbeera’ ब्रांड नाम से प्रोडक्ट बेचती है. 2023 में कंपनी ने राजस्थान के नीमराना में एक बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदा, जिससे इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी और मार्केट शेयर दोनों मजबूत हुए.

कंपनी का नेटवर्क भी मजबूत है. 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स के जरिए यह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली-NCR और यूपी जैसे राज्यों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी UAE, सोमालिया, तंजानिया, कुवैत, अफगानिस्तान, कॉन्गो, केन्या, रवांडा और सेशेल्स तक इसकी मौजूदगी है.

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.