Gold Rate Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में आई गिरावट, चांदी की चमक बरकरार, जानें कितना सस्‍ता हुआ गोल्‍ड

वैश्विक अनिश्चितताओं और डॉलर में कमजोरी के चलते 9 सितंबर को सोने ने रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन 10 सितंबर को मुनाफावसूली के चलते इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि चांदी में बढ़त आज भी बनी रही. तो क्‍या है 24 और 22 कैरेट गोल्‍ड के लेटेस्‍ट भाव, यहां करें चेक.

सोने-चांदी के कितने पहुंचे भाव Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर के कमजोर होने के चलते 9 सितंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX समेत इंटरनेशनल मार्केट में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था. एमसीएक्‍स में कल सोना जहां ₹1,09,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत ने 3,673.95 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था. मगर इस रिकॉर्ड तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया. MCX समेत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोना लुढ़क गया.

बुधवार को MCX पर सोना 237 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 108,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में भी ये मामूली गिरावट के साथ 3,636.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि एमसीएक्‍स पर चांदी के तेवर चढ़े रहे. 10 सितंबर को चांदी 406 रुपये की बढ़त के साथ 124,867 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

रिटेल में क्‍या है भाव?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 10 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 110730 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो 9 सितंबर को 109360 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी इसमें आज तेजी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो आज इसकी कीमत 101500 रुपये प्र‍ति 10 ग्राम है, जबकि कल इसकी कीमत 100250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसके रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मुनाफावसूली के चलते आई गिरावट

मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया था. जिससे सोने की कीमतें बढ़ गई थी. मगर 10 सितंबर को निवेशकों के मुनाफावसूली करने की वजह से इसकी कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर चिंताओं और निवेशकों व केंद्रीय बैंकों की मजबूत मांग के चलते चढ़ा था, लेकिन अब इसमें गिरावट आई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि मध्यम अवधि में सोना 3,600-3,900 डॉलर के दायरे में ट्रेड करेगा और अगर आर्थिक व भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, तो अगले साल यह 4,000 डॉलर का स्तर भी छू सकता है.