ट्रंप की बातचीत पेशकश पर मोदी का जवाब, बोले भारत- अमेरिका नेचुरल पार्टनर; वार्ता के लिए उत्सुक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका करीबी दोस्त हैं और जल्द ही वे प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील जल्दी पूरी होगी. इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और चल रही वार्ताएं दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे ट्रंप से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.
India US relations: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका करीबी दोस्त हैं और जल्द वह पीएम मोदी से बात करेंगे. ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हो जाएगा. अब उनके इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं जल्द पूरी होंगी और इससे दोनों देशों के संबंधों की असीम संभावनाएं खुलेंगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं और दोनों देश मिलकर अपने नागरिकों के लिए काम करेंगे.
भारत अमेरिका करीबी मित्र
पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका को करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते समय के साथ मजबूत हुए हैं और आज ये एक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के रूप में सामने आ रहे हैं. मोदी ने जोर देकर कहा कि व्यापार वार्ताएं दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं. उनका मानना है कि यह बातचीत जल्द पूरी होंगी और इससे न केवल व्यापार बल्कि अन्य सेक्टर में भी नए अवसर खुलेंगे.
ट्रंप से बातचीत की तैयारी
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत और अमेरिका की टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि बातचीत का नतीजा जल्द निकले. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का प्रयास है कि इस प्रक्रिया को बिना देरी के पूरा किया जाए. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जल्द बातचीत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप का अपडेट, PM मोदी को बताया करीबी मित्र; कहा जल्द करेंगे बात
भारत अमेरिका रिश्ता बहुत खास
इससे पहले व्हाइट हाउस में दिए बयान में ट्रंप ने भारत अमेरिका रिश्तों को बहुत खास बताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे. हालांकि उन्होंने इस समय मोदी के कुछ कदमों पर असहमति भी जताई. ट्रंप का कहना था कि ऐसे पल आते रहते हैं लेकिन रिश्तों में कोई चिंता की बात नहीं है.