भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप का अपडेट, PM मोदी को बताया करीबी मित्र; कहा जल्द करेंगे बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत -अमेरिका ट्रेड डील पर अपडेट दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना करीबी मित्र बताया. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच समझौते में कोई कठिनाई नहीं होगी. यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है.

India- US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डीलपर नया बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए व्यापारिक बाधाओं को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना करीबी मित्र बताते हुए भरोसा जताया कि बातचीत सफल होगी. हाल ही में अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है और रूस से तेल खरीद पर 25 फीसदी अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया था.
ट्रंप का बयान
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि दोनों महान देशों के बीच किसी भी समझौते तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने भारत अमेरिका के रिश्तों को खास बताते हुए यह भरोसा भी दिलाया कि इसका पॉजीटिव नतीजा सामने आएगा.
टैरिफ विवाद के बीच बयान
ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका ने भारत के प्रोडक्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसके अलावा रूस से तेल इंपोर्ट पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था. इन फैसलों ने भारत अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर तनाव बढ़ा दिया था.
भारत- अमेरिका रिश्ता बहुत खास
व्हाइट हाउस में दिए बयान में ट्रंप ने भारत अमेरिका रिश्तों को बहुत खास बताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे. हालांकि उन्होंने इस समय मोदी के कुछ कदमों पर असहमति भी जताई. ट्रंप का कहना था कि ऐसे पल आते रहते हैं लेकिन रिश्तों में कोई चिंता की बात नहीं है.
पीएम मोदी का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप की बातों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं और इसे पूरी तरह से साझा करते हैं. मोदी ने भारत अमेरिका रिश्तों को आगे बढ़ते हुए वैश्विक और व्यापक रणनीतिक साझेदारी करार दिया.
चीन पर भी कड़ा रुख
ट्रंप ने चीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय संघ के साथ मिलकर चीन पर भारी टैरिफ लगाने को तैयार हैं. अमेरिका चाहता है कि यूरोप चीन पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाए. इसके साथ ही भारत पर भी इसी तरह का दबाव बनाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें- वोडाफोन आइडिया ने AGR बकाया को लेकर सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, DoT के कैलकुलेशन खिलाफ दायर की याचिका
रूस से तेल खरीद पर दबाव
ट्रंप का कहना है कि चीन और भारत रूस से तेल के बड़े खरीदार हैं. इसी वजह से रूस की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और वह युद्ध जारी रख पा रहा है. अमेरिका चाहता है कि इन देशों पर टैरिफ बढ़ाकर रूस को युद्धविराम के लिए मजबूर किया जाए.
Latest Stories

Gold Rate Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में आई गिरावट, चांदी की चमक बरकरार, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड

ट्रंप की बातचीत पेशकश पर मोदी का जवाब, बोले भारत- अमेरिका नेचुरल पार्टनर; वार्ता के लिए उत्सुक

GST कटौती का मिलेगा पूरा फायदा, सरकार ने दी अनसोल्ड स्टॉक की कीमतों में बदलाव की अनुमति
