Gold Rate: 5,500 रुपये सस्ता हो गया सोना, जानें क्यों घट रहे दाम, क्या है आगे अनुमान?

सोने के दाम इस साल 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. खासतौर पर अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभाली है, दुनियाभर में सोने के दाम में तेजी का रुख बना हुआ है. फरवरी से अप्रैल के बीच कई ऐसे स्पैल आए हैं, जब सोने के दाम लगातार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं. बहरहाल, गुरुवार को दूसरा दिन है, जब सोने के दाम अपने शीर्ष स्तर से लगातार दूसरे दिन लुढ़के हैं. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या सोने के दाम में प्राइस रिवर्सल ट्रेंड शुरू तो नहीं हो गया है. क्योंकि, पिछले ही महीने रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार ने दावा किया था कि सोने के भाव में 40 फीसदी की गिरावट हो सकती है. मॉर्निंगस्टार के दावे को मानें तो इसी साल के दौरान सोने के भाव 55 से 60 हजार रुपये की रेंज में आ सकते हैं. इस वीडियो में जानते हैं गुरुवार को सोने के दाम का हालचाल कैसा रहा और दाम क्यों घट रहे हैं.