Gold rate today: फेड के फैसले से पहले बाजार सतर्क, लुढ़के सोने के दाम, चांदी में हल्‍की तेजी

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान से जहां बाजार में पहले अनिश्‍चतता का महौल था, लेकिन इसमें नरमी के बाद से मार्केट शांत हो गया. अब निवेशकों की नजर फेड के फैसले पर है. जिसमें लिया गया निर्णय सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है. इसका असर 21 अगस्‍त से ही इसकी कीमतों पर देखने को मिली.

gold silver के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold and silver rate today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले बाजार में सतर्कता का महौल है. कमजोर हाजिर मांग और मजबूत अमेरिकी डॉलर के चलते भी सोने के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. इन्‍हीं कारणों के चलते 21 अगस्त यानी गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. MCX में सोना आज 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 99,078 रुपये प्र‍ति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंजस यानी MCX पर चांदी में आज हल्‍की तेजी देखने को मिली. इसमें 52 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली. जिससे इसकी कीमत बढ़कर 112,605 रुपये प्रति किलो हो गई है. हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना आज 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 3,3401 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

रिटेल में सोने की कीमत

रिटेल में सोने की कीमत पर नजर डालें तो 21 अगस्‍त को तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्‍ड 100580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 20 अगस्‍त को इसकी कीमत 101180 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह 21 अगस्‍त को 22 कैरेट सोने के भाव 92200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. जबकि कल इसकी कीमत 92750 रुपये थी.

इन मुद्दों पर टिकी नजरें

सबकी नजरें शुक्रवार सुबह जैक्सन होल में जेरोम पॉवेल के भाषण पर टिकी हैं, जहां सितंबर में संभावित ब्याज दर कटौती के संकेत मिल सकते हैं. बाजार को उम्मीद है कि कमजोर श्रम बाजार के रुझानों को देखते हुए 25 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है. हालांकि, महंगाई अभी भी फेड के 2% के लक्ष्य से ऊपर है, जिससे केंद्रीय बैंक के अगले नीतिगत कदम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. फेड ने दिसंबर से मौजूदा ब्याज दरों को बनाए रखा है. वर्तमान में, CME के FedWatch टूल के अनुसार सितंबर में 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की संभावना 85% है.फेड की ब्याज दरों में कटौती सोने की कीमतों के लिए नया ट्रिगर हो सकती है, जो उन्हें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जा सकती है.