Gold Rate Today: कमजोर डॉलर और फेड रेट कट की उम्मीदों ने बढ़ाई सोने की चमक, जानें कितना हुआ महंगा
वैश्विक अनिश्चितताओं के कम होने और डॉलर के कमजोर पड़ने से सोना दोबारा मजबूत हो गया है. 13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज तक में सोने के भाव बढ़े हुए नजर आए. हालांकि निवेशकों की नजरें अभी भी कुछ मसलों पर अटकी हुई है. तो क्या है आज के ताजा भाव, यहां करें चेक.
Gold and Silver rate today: कमजोर डॉलर और अमेरिकी महंगाई डेटा ने सितंबर में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है. इससे सोने की चमक दोबारा बढ़ गई है. बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 91 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 100,248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी में भी तेजी का रुख रहा. ये 548 रुपये बढ़कर 114,285 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में मजबूती देखने को मिली. स्पॉट गोल्ड आज 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 3351 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. पेटीएम में आज एक ग्राम सोने की कीमत 10425 रुपये है.
रिटेल में कितने में मिल रहा सोना?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 13 अगस्त को 101840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 12 अगस्त को इसके रेट 102710 रुपये थी, यानी आज इसमें 870 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो बुधवार को इसकी कीमत 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 94150 रुपये थी. एमसीएक्स में भले ही सोना चढ़ा हुआ हो, लेकिन रिटेल में बुधवार को इसमें गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: मक्के का आटा बनाने वाली कंपनी के IPO पर दांव लगाने की होड़; पैसा लगाने से पहले जान लें ये इनसाइड बातें
ये मुद्दे तय करेंगे सोने की चाल
निवेशकों की नजर इस सप्ताह होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता पर भी टिकी है, जो यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में अहम हो सकती है. सोने की कीमतें बुधवार को तेज रहीं. निवेशक आगामी PPI, साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर भी नजरें गड़ाए हैं. सोने के आयात पर टैरिफ की स्थिति के भी साफ होने का इंतजार है. बता दें सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई शुल्क न लगाने की बात कही, लेकिन पिछले हफ्ते कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने 1 किलो और 100 औंस सोने को टैरिफ के दायरे में लाने का चौंकाने वाला फैसला किया.