Gold Rate Today: रिटेल में 3200 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, जानें दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक कितने है रेट

इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. रिटेल स्‍तर पर सोने में बड़ी गिरावट आई है, हालांकि एमसीएक्‍स में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. सोने में ये गिरावट यूएस चीन के टैरिफ पर हुए समझौते के बाद देखने को मिल रही है. तो कहां कितने में मिल रहा सोना चेक करें.

रिटेल में सस्‍ता हुआ सोना Image Credit: @Tv9

Gold Rate Today: चीन और यूएस के बीच टैरिफ जंग के थमने से सोने की चमक फीड़ी पड़ने लगी है. ग्‍लोबल लेवल पर लगातार दो दिनों से सोने में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि 13 मई को MCX पर सोने में मामूली बढ़त देखी गई. ये 89 रुपये चढ़कर 92,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 848 रुपये चढ़कर 96,192 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. रिटेल प्राइस की बात करें यहां भी सोने में तगड़ी गिरावट आई है. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 13 मई को 24 कैरेट वाला सोना 95,890 रुपये पर आ गया है, जो 12 मई को 99,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इस‍ लिहाज से सोना 3,220 रुपये सस्‍ता हो गया है.

तनिष्‍क के डेटा के मुताबिक मंगलवार को 22 कैरेट सोने के दाम 87900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 90850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. पेटीएम पर सोना आज 9622 रुपये प्रति ग्राम हो गया है. अगर इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 12 मई को 99.9% प्‍योरिटी वाले सोने के दाम 96416 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोेने के दाम 96030 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें: आज से खुल रहा है इस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम

ग्‍लोबल लेवल पर लुढ़का सोना

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने के भाव देखें तो इसमें गिरावट जारी है. आज भी गोल्‍ड स्‍पॉट 2.69% गिरकर 3,236.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. 12 मई को भी इसमें गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को ग्‍लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. 1.68% लुढ़कर 3,283.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.

शहरवार देखें सोने के दाम

भारत के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (13 मई 2025)

शहर22K सोना (₹/10g)24K सोना (₹/10g)
दिल्ली₹90,420₹98,630
मुंबई₹90,370₹98,580
चेन्नई₹90,375₹98,585
कोलकाता₹90,360₹98,570
बेंगलुरु₹90,355₹98,565
हैदराबाद₹90,350₹98,560
अहमदाबाद₹90,405₹98,615
पुणे₹90,375₹98,585
जयपुर₹90,350₹98,560
लखनऊ₹90,355₹98,565