Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, 1200 रुपये से ज्यादा चढ़े भाव, जानें रिटेल में कितने में मिल रहा गोल्ड
सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. रिटेल के अलावा ग्लोबल लेवल पर भी सोना महंगा हुआ है. बाजार की अनिश्चितताओं के चलते सोने के दाम में लगाता बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जल्द ही इसके एक लाख के पार जाने का अनुमान है. तो आज कितने चढ़े सोने के भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट.

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार दो दिनों से तेजी जारी है. एमसीएक्स में 6 मई को सोने के भाव 1253 रुपये चढ़ गए. जिससे सोने की कीमत बढ़कर 95,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले 5 मई को भी सोना शुरुआती कारोबार में 600 रुपये ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. सोने की कीमतों में आए इस उछाल से लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है.
रिटेल में कितनी है कीमत?
रिटेल भाव की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 6 मई को 24 कैरेट वाला सोना 96,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 5 मई को 10 ग्राम सोने की कीमत 95,950 रुपये दर्ज की गई थी. अगर 22 कैरेट गोल्ड की कीमत की बात करें तो आज ये 88,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. कल्याण ज्वेलर्स की Candere वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत आज 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, वहीं 22 कैरेट गोल्ड के भाव 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
यह भी पढ़ें: अब भूख से तड़पेगा पाकिस्तान, फसलें होगी बर्बाद, भारत की सख्ती से 21 फीसदी कम मिलेगा पानी
ग्लोबल लेवल पर भी चढ़ा सोना
वैश्विक स्तर पर सोने पर नजर डालें तो मंगलवार को यहां भी सेाने में तेजी का रुख देखने को मिला. गोल्ड स्पॉट की कीमत में आज 1.48% का उछाल देखने को मिला, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 3,362.78 डॉलर प्रति औंस हो गई है. जानकारों के मुताबिक सोने में ये उछाल मार्केट में बरकरार अनिश्चितताओं के चलते देखने को मिल रही हैं. आने वाले दिनों में सोना 1 लाख रुपये पार करने का अनुमान है.
Latest Stories

सवालों के घेरे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इस दिग्गज की खरीद ली 7.25 करोड़ की किताबें

शेयर बाजार के माहिर हैं सुप्रीम कोर्ट के ये जज, इन 23 शेयरों में लगा रखा है पैसा, जानें कितने दमदार

इस जापानी कंपनी के हाथ में होगी Yes Bank की कमान, होने वाली है भारत की सबसे बड़ी बैंक डील, शेयर में तेजी
