Gold Rate Today: सोने में दिखी हल्की नरमी, चांदी में तेजी बरकरार, जानें क्‍या है आज के रेट

सोने-चांदी की कीमतों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निवेशक फेड के फैसले को लेकर सतर्क रवैया अपना रहे हैं. यहीं वजह है कि इसकी कीमतों में दबाव देखने को मिला. हालांकि जानकार इसके फंडामेंटल्‍स को देखते हुए इसके लिए आश्‍वस्‍त हैं. उन्‍हें उम्‍मीद है कि सोना दोबारा उछाल मारेगा.

सोने की कीमत Image Credit: tv9 bharatvarsh

Gold and Silver price today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. 9 दिसबंर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX में सोना गिरता-चढ़ता नजर आया. शुरुआती दौर में सोना हल्‍की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में ये 41 रुपये गिरकर 129,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने में मची इस हलचल की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग माना जा रहा है.

इस बैठक के होने से पहले ही ग्लोबल मार्केट में निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया है. इसी वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. हालांकि चांदी की तेजी लगातार बरकरार है. आज ये 0.50 फीसदी चढ़कर 182,650 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यानी ये 908 रुपये महंगी हो गई.

रिटेल में कीमत

कैरेटलेन के मुताबिक 9 दिसंबर को 22 कैरेट वाला गोल्‍ड 12316 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा था. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 40 रुपये चढ़कर 130090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. वहीं चांदी 1020 रुपये महंगी होकर 182,420 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Source: Bullions

इंटरनेशनल मार्केट का हाल

घरेलू स्‍तर के अलावा इंटरनेशल मार्केट में भी सोने में गिरावट का रुख देखने को मिला. स्‍पॉट गोल्‍ड 0.06 पर्सेंट लुढ़ककर 4195 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. जानकारों के मुताबिक यूएस फेड की बैठक की वजह से गोल्‍ड पर दबाव है, लेकिन सोना अभी भी आकर्षक बना हुआ है क्योंकि इसके फंडामेंटल मजबूत हैं और दुनिया भर के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं.