Gold and Silver Rate Today: सोना हुआ ₹143000 के पार, चांदी ने MCX पर बनाया नया रिकॉर्ड हाई, ₹283339 पहुंची कीमत
सोने की कीमतें ₹1.42 लाख के पार पहुंच गईं, जबकि चांदी ने MCX पर करीब 3% की तेजी के साथ नया रिकॉर्ड हाई बनाया. अमेरिका के नरम महंगाई आंकड़ों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते फेड की दर कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी मजबूत हुए हैं.
Gold and Silver Price today: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की चमक थोड़ी फीकी थी. इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार, 14 जनवरी को सोने-चांदी में बंपर तेजी देखी गई. आज सुबह कारोबार में सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई के करीब बनी रहीं, जबकि चांदी की कीमतों में करीब 3% उछल कर MCX पर अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गई.
MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.53% चढ़कर ₹1,43,017 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मार्च डिलीवरी वाली चांदी 2.96% की उछाल के साथ ₹2,83,339 प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड करती दिखी. इसी के साथ ये अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. यानी सोना एक दिन में 759 रुपये चढ़ा तो वहीं चांदी 8,152 रुपये महंगी हो गई.
रिटेल में क्या है हाल?
बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 14 जनवरी को 24 कैरेट सोना 790 रुपये उछलकर 143,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 9280 रुपये की तेजी के साथ 284,050 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना-चांदी मजबूत दिखे. आज स्पॉट गोल्ड 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 4,626 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, वहीं स्पॉट सिल्वर 6.26 फीसदी तेजी के साथ 90.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई.
क्यों आई कीमतों में तेजी?
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से नरम रहने के बाद इस साल फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. जिससे कीमती धातुओं को सपोर्ट मिला. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में अमेरिका का कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) महीने-दर-महीने 0.2% और साल-दर-साल 2.6% बढ़ा, जो विश्लेषकों के 0.3% और 2.7% के अनुमान से कम रहा.
यह भी पढ़ें: मुकुल अग्रवाल का 20 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दांव, खरीदी हिस्सेदारी, दो दिन में 10% उछले शेयर
सोने के लिए सबसे बड़ा सहारा बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिम हैं, जिनमें वेनेजुएला, ईरान और ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका का रुख शामिल है. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध के खत्म होने की उम्मीदें भी कमजोर पड़ती दिख रही हैं.
ताजा महंगाई के आंकड़ों और रोजगार बाजार के मिले-जुले रुझानों से इस उम्मीद को बल मिला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, जनवरी में दरों में कटौती की संभावना कम नजर आ रही है.