गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25700 के ऊपर, मेटल शेयरों में तेजी तो रियल्टी स्टॉक्स दबाव में; रुपया भी कमजोर

निफ्टी पर ONGC, Coal India, Infosys, Hindalco और NTPC प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि Kotak Mahindra Bank, Dr Reddy’s Labs, Asian Paints, Max Healthcare और Tech Mahindra के शेयरों में दबाव नजर आया. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में तेजी वहीं, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बावजूद 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी करीब 25,700 के आसपास नजर आया. ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 40.32 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 83,593 के स्तर के ऊपर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी 22.85 अंक या 0.09 फीसदी फिसलकर 25,700 पर पहुंच गया. मार्केट ब्रेड्थ मिलाजुला रहा, जहां करीब 1100 शेयरों में तेजी, 1044 शेयरों में गिरावट और 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर ONGC, Coal India, Infosys, Hindalco और NTPC प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि Kotak Mahindra Bank, Dr Reddy’s Labs, Asian Paints, Max Healthcare और Tech Mahindra के शेयरों में दबाव नजर आया. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में तेजी वहीं, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

रुपया हल्की कमजोरी के साथ खुला

आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ खुला. बुधवार को रुपया 90.25 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछला बंद स्तर 90.18 था.

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स का अपडेट

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार में तेजी ( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 870 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में हल्की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 220 अंकों की तेजी रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी हल्की तेजी देखने को मिली.

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

कल 13 जनवरी को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 83,628 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58 अंक फिसलकर 25,732 पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सेक्टोरल मोर्चे पर फार्मा, रियल्टी, ऑटो और FMCG शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि मेटल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को कुछ सपोर्ट दिया.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.