Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, गोल्ड ₹154000 के पार, सिल्वर भी ₹325,784 पर पहुंची
सोना–चांदी ने MCX पर नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां गोल्ड ₹1.54 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया और चांदी ₹3.25 लाख प्रति किलो से ऊपर ट्रेड करती दिखी. अमेरिका–ईयू ट्रेड वॉर की आशंका, डॉलर की कमजोरी और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे बुलियन मार्केट में जबरदस्त तेजी बनी हुई है.
Gold and Silver Price today: सोने–चांदी की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार ये नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. ट्रेड वॉर की आहट और डॉलर की कमजोरी ने बुलियन मार्केट की चमक बढ़ा दी है. 21 जनवरी, बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया. मल्टी कमोडिटी मार्केट यानी MCX पर सोना जहां 154000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया तो वहीं चांदी भी 325000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर ट्रेड करती नजर आई.
सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ग्रीनलैंड संकट से जुड़े वैश्विक तनावों के बीच कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जापानी सरकारी बॉन्ड्स में आई भारी गिरावट ने भी सोने–चांदी को अतिरिक्त सपोर्ट दिया.
कितनी बढ़ी कीमतें?
MCX पर बुधवार को 10 ग्राम सोना ₹1,51,575 पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह ₹1,50,565 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सोने ने ₹1,54,344 प्रति 10 ग्राम का नया ऑल टाइम हाई छू लिया. यानी एक ही दिन में सोने की कीमत करीब ₹3,779 या लगभग 2.51% उछल गई.
वहीं चांदी भी पीछे नहीं रही. एमसीएक्स सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 0.65% की तेजी के साथ ₹3,25,784 प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. यानी चांदी एक दिन में 2,112 रुपये महंगी हो गई.
इंटरनेशनल मार्केट में देखे तो यहां भी तेजी का रुख रहा. स्पॉट गोल्ड 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 4,845 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि चांदी में गिरावट देखने को मिली. स्पॉट सिल्वर 0.64 फीसदी गिरावट के साथ 93.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.
रिटेल में भी महंगा
बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 3840 रुपये महंगा होकर 155070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 1500 रुपये महंगी होकर 325,420 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती दिखी.
तेजी के कारण
इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच संभावित ट्रेड वॉर की आशंका है. दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ-साथ नाटो गठबंधन पर भी पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय संसद जुलाई में हुए अमेरिका–ईयू ट्रेड डील की मंजूरी को निलंबित करने का ऐलान कर सकती है.
डॉलर की कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों का रुझान तेजी से सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि सोना और चांदी लगातार नए शिखर छूते नजर आ रहे हैं.