मुनाफा बढ़ा तो शराब कंपनी ने दी सौगात, बांटेगी ₹6 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, पर शेयर में दबाव जारी
United Spirits ने दिसंबर तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ने के बाद निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय की गई है. मजबूत नतीजों के बावजूद शेयरों में फिलहाल दबाव बना हुआ है, लेकिन बेहतर कमाई और रणनीतिक निवेश से आगे रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है.
United Spirits Q3 Results and Dividend: शराब बनाने वाली कंपनी United Spirits Ltd अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों से गदगद है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. ऐसे में उसने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. हालांकि शेयरों में अभी भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन निवेशकों को उम्मीद है कि इसमें जल्द ही उछाल आएगा.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड को लेकर कंपनी ने बताया कि 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी इसी दिन जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. कंपनी ने साफ किया है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 16 फरवरी या उसके बाद किया जाएगा.
कैसे रहे नतीजे?
- दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 12% बढ़कर ₹529 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹473 करोड़ था.
- कंपनी की आय में भी मजबूती देखने को मिली. तिमाही के दौरान United Spirits का रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹7,928 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹7,235 करोड़ था.
- ऑपरेटिंग स्तर पर भी प्रदर्शन बेहतर रहा. EBITDA 5.1% की बढ़त के साथ ₹618 करोड़ पहुंच गया.
- हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली और यह 17.13% से घटकर 16.77% रह गया.
- कंसोलिडेटेड आंकड़ों की बात करें तो सालाना आधार पर United Spirits की आय 2.5% बढ़कर ₹7,928 करोड़ रही.
- EBITDA 5.1% बढ़कर ₹618 करोड़ पहुंचा और मार्जिन 7.6% से बढ़कर 7.8% हो गया.
- नेट प्रॉफिट में 11.83% की बढ़त दर्ज की गई.
हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला
रणनीतिक मोर्चे पर भी कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. United Spirits ने V9 Beverages Private Ltd यानी ‘Sober’ में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी अब इसमें 15% से बढ़ाकर 25% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह फुली डायल्यूटेड बेसिस पर होगा.
यह भी पढ़ें: 25% सस्ते मिल रहे Adani Power के शेयर, अनियमित कैश फ्लो और कर्ज ने बिगाड़ा था खेल, अब हो रहा कमबैक
शेयर का हाल
शेयर बाजार में नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में हल्की कमजोरी दिखी. रिजल्ट से पहले United Spirits का शेयर बीएसई पर 0.39% गिरकर ₹1,318.55 पर बंद हुआ, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 1.28% की गिरावट दर्ज की गई. 21 जनवरी को भी इसके शेयर 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1280 रुपये पर कारोबार करती नजर आई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में ब्लडबाथ! निफ्टी 25000 के नीचे, 45 मिनट में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा, जानें फिर क्यों मची तबाही
इन चार कंपनियों पर जमकर प्यार लुटा रहे FII, 1 साल में 16% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 1300% तक रिटर्न
गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25200 के करीब, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स में तेजी, रुपया फिर रिकॉर्ड लो पर आया
