गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25200 के करीब, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स में तेजी, रुपया फिर रिकॉर्ड लो पर आया

एडवांस-डिक्लाइन नेगेटिव रही. 819 शेयरों में तेजी, 1517 शेयरों में गिरावट और 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम, कोल इंडिया, JSW स्टील और ONGC टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. वहीं भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक और इंफोसिस दबाव में नजर आए. अगर सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो फार्मा और सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी रही थी.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 21 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. निफ्टी 25,250 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 78.07 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 82,102.40 पर खुला, जबकि निफ्टी 6.15 अंक या 0.02 फीसदी टूटकर 25,226.35 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. एडवांस-डिक्लाइन नेगेटिव रही. 819 शेयरों में तेजी, 1517 शेयरों में गिरावट और 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम, कोल इंडिया, JSW स्टील और ONGC टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. वहीं भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक और इंफोसिस दबाव में नजर आए. अगर सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो फार्मा और सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी रही थी.

रुपया नए निचले स्तर पर खुला

रुपये ने बुधवार को डॉलर के मुकाबले नये निचले स्तर पर खुला. रुपया 91.19 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को इसका बंद स्तर 90.97 प्रति डॉलर था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

फार्मा और मेटल शेयरों में हल्की तेजी

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार ( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 15 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 219 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 4 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब आधा फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 293 अंकों की गिरावट रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

बीते दिन बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स अपने पिछले सत्र 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 1,235.6 अंक तक फिसलकर 82,010.58 के निचले स्तर तक चला गया. इसके साथ ही निफ्टी में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली. इंडेक्स 353 अंक यानी 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.