Gold-Silver Crash: रात तक MCX पर ₹1 लाख से ज्यादा टूटी चांदी, सोने ने भी मचाया कोहराम; निवेशकों को भारी झटका
शुक्रवार, 30 जनवरी को कमोडिटी बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी करीब 27 फीसदी और सोना 15 फीसदी तक टूट गया. रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद आई इस भारी गिरावट के पीछे मुनाफावसूली, डॉलर की मजबूती और वैश्विक संकेतों की कमजोरी अहम वजह रही. जानें टूटकर कहां पहुंचा भाव.
Gold Silver Crash MCX: कमोडिटी बाजार में शुक्रवार, 30 जनवरी को जबरदस्त भूचाल देखने को मिला, जब MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में एक ही दिन में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई. बीते कई दिनों से लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही कीमती धातुओं में अचानक आई इस भारी बिकवाली ने निवेशकों को चौंका दिया. रात 11 बजे तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मार्च डिलीवरी वाली चांदी करीब 27 फीसदी टूट गई, जबकि सोने में भी 15 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट मुख्य रूप से तेज मुनाफावसूली, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और वैश्विक संकेतों के कमजोर होने के कारण आई है.
चांदी ने मचाई कोहराम
MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिली. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद चांदी में जोरदार मुनाफावसूली हुई, जिससे इसके भाव 27 फीसदी गिरकर 2,91,922 रुपये प्रति किलो पर आ गए. सिर्फ एक दिन में चांदी 1,07,971 रुपये प्रति किलो टूट गई, जो हाल के वर्षों की सबसे बड़ी सिंगल-डे गिरावट मानी जा रही है. इससे पहले चांदी ने जनवरी महीने में जबरदस्त तेजी दिखाई थी और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था, लेकिन ऊंचे स्तरों पर सपोर्ट न बनने के कारण गिरावट बेहद तेज रही.
सोने ने भी दिया झटका
सोने की बात करें तो इसमें भी निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. MCX पर मार्च डिलीवरी वाला सोना करीब 15 फीसदी टूटकर 1,53,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एक ही दिन में सोने की कीमत में 27,019 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले सोना भी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था और बाजार में सेफ हेवन के तौर पर इसकी मजबूत मांग बनी हुई थी. हालांकि, अचानक बदले वैश्विक माहौल और निवेशकों की आक्रामक मुनाफावसूली ने इसकी चमक फीकी कर दी.
रिटेल में भी टूटा भाव
MCX के साथ-साथ रिटेल में भी सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऑल इंडिया सर्राफा बाजार के मुताबिक, 30 जनवरी को दिल्ली में सोना 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 20,000 रुपये प्रति किलो टूट गई. इन गिरावट के बाद सोने का भाव 1,69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,84,500 रुपये प्रति किलो पर आ गया. मालूम हो कि एक दिन पहले यानी गुरुवार, 29 जनवरी को दोनों ही कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए थे. अगर ये गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो रिटेल में इनके भाव और टूट सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को बड़ा झटका लग सकता है वहीं, दूसरी ओर खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका बनकर उभर सकता है.
क्यों आई गिरावट?
इस तेज गिरावट के पीछे कई अहम कारण सामने आए हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में सोने और चांदी की कीमतों में खूब तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने भी कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ाया. आमतौर पर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी आने पर सोना और चांदी कमजोर पड़ते हैं, और इस बार भी यही देखने को मिला.
ट्रंप का भी था रोल!
अमेरिकी फेडरल रिजर्व को लेकर बढ़ती अनिश्चितता ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नए फेड चेयरमैन के चयन को लेकर दिए गए बयान के बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि अगला फेड प्रमुख ज्यादा सख्त यानी हॉकिश रुख अपना सकता है. ब्याज दरों को लेकर सख्ती की आशंका से डॉलर को मजबूती मिली, जिसका सीधा नकारात्मक असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा.
ग्लोबल मार्केट का हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले. ग्लोबल मार्केट में सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया, जबकि चांदी में भी तेज गिरावट दर्ज की गई. सुरक्षित निवेश की मांग में कमी और जोखिम भरे एसेट्स की ओर रुझान बढ़ने से कीमती धातुओं पर दबाव और गहरा हो गया. जानकारों का मानना है कि इतनी तेज और सीधी तेजी के बाद करेक्शन आना लगभग तय था, लेकिन गिरावट का दायरा उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा रहा.
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today 30-01-2026: सोना ₹14000 और चांदी ₹20000 टूटी, एक दिन में आई रिकॉर्ड गिरावट; अब क्या है भाव?




