NTPC Dividend: शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, Q3 नतीजों के साथ इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
NTPC Ltd ने Q3 नतीजों के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर दी है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी 2026 तय की है, जबकि भुगतान 25 फरवरी 2026 को होगा. जानें डिटेल्स.
NTPC Interim Dividend and Record Date: महारत्न पीएसयू NTPC Ltd ने शुक्रवार, 30 जनवरी को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही तय कर दी गई है. आइए विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.
कितना मिलेगा डिविडेंड?
NTPC के बोर्ड ने शेयरधारकों को 2.75 रुपये प्रति शेयर (यानी 27.50 फीसदी) का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, डिविडेंड का भुगतान 25 फरवरी 2026 को किया जाएगा या उसी दिन से भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी.

क्या है रिकॉर्ड डेट?
NTPC ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि शुक्रवार, 6 फरवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट माना जाएगा. यानी जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे.
Q3 में NTPC का प्रदर्शन कैसा रहा?
दिसंबर तिमाही में NTPC का प्रदर्शन मजबूत रहा. कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 5,597.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,169.69 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 46,304.77 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 45,697.95 करोड़ रुपये थी. पावर जनरेशन से रेवेन्यू 44,657.81 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 44,088.40 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
बिजली प्रोडक्शन का हाल
तीसरी तिमाही में NTPC का बिजली प्रोडक्शन लगभग स्थिर रहा. अक्टूबर और नवंबर में प्रोडक्शन कमजोर था, लेकिन दिसंबर में इसमें तेज सुधार देखने को मिला. सर्दियों के दौरान हीटिंग इक्विपमेंट की ज्यादा मांग के कारण दिसंबर में बिजली खपत बढ़ी, जिससे उत्पादन को सहारा मिला.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार, 30 जनवरी को NTPC का शेयर बीएसई पर 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 355.80 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई स्तर 371.10 रुपये और लो 292.70 रुपये दर्ज किया गया. हफ्ते भर में स्टॉक ने 3.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, महीने भर के दौरान स्टॉक का भाव 9 फीसदी तक बढ़ा है. 3 साल के दौरान इसमें 113 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 3,47,238 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- इस सब्सिडियरी कंपनी को रेलवे से मिला ₹433 करोड़ का ऑर्डर, KAVACH सिस्टम की है जिम्मेदारी; 1365% चढ़ चुका है भाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
India–EU FTA से बदलेगा गेम, इन 7 कंपनियों पर रखें नजर; यूरोप में मजबूत है पकड़
ट्रंप टैरिफ से लेकर ट्रेड वॉर तक इस स्टॉक के सामने सब बेअसर, 5 साल में दिया 3700 फीसदी रिटर्न; 1 लाख को बना दिया 38 लाख
Reliance Power Q3 Results: मुनाफे में आई 40% से ज्यादा की गिरावट, रेवेन्यू घटने से बढ़ा दबाव
वोडा-आइडिया के शेयर में अभी कितना बचा है दम? जानें- एक्सपर्ट क्यों हैं स्टॉक पर पर बुलिश, क्या है टारगेट प्राइस
