इस सब्सिडियरी कंपनी को रेलवे से मिला ₹433 करोड़ का ऑर्डर, KAVACH सिस्टम की है जिम्मेदारी; 1365% चढ़ चुका है भाव

इस कंपनी की सब्सिडियरी GG Tronics को भारतीय रेलवे से 433.34 करोड़ रुपये का अहम ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत लोकोमोटिव में KAVACH सेफ्टी सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे रेलवे सुरक्षा और आधुनिकीकरण को मजबूती मिलेगी. जानें डिटेल्स.

कवच प्रणाली Image Credit: TV9 Bharatvarsh

CG Power and Railway Kavach Order: इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी CG Power and Industrial Solutions Ltd को भारतीय रेलवे से जुड़ा एक बड़ा और अहम ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शुक्रवार, 30 जनवरी को बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी GG Tronics India Private Ltd (GGT) को पश्चिम बंगाल स्थित चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से KAVACH सिस्टम की डिमांड और तैनाती का ठेका मिला है. KAVACH भारत में विकसित किया गया ट्रेन टक्कर रोकने वाला सेफ्टी सिस्टम है, जिसे रेलवे सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 433.34 करोड़ रुपये है, जिसमें टैक्स भी शामिल हैं. कंपनी को यह प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा करना होगा. इस सौदे से यह साफ होता है कि भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स में CG Power की सहयोगी कंपनी GGT की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है.

क्या है काम?

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत GGT को लोकोमोटिव में KAVACH सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. यह पूरा काम RDSO के तय मानकों के अनुसार किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी को पूरी वायरिंग, केबलिंग, हार्नेसिंग और सिस्टम इंटीग्रेशन भी करना होगा, ताकि KAVACH सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल और सुरक्षित तरीके से काम कर सके. खास बात यह है कि इस ऑर्डर में 11 साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. यह मेंटेनेंस पांचवें साल से शुरू होगा और इसके लिए हर साल 3 फीसदी की दर से भुगतान किया जाएगा. इससे कंपनी को लंबे समय तक स्थिर आय मिलने की उम्मीद है.

@BSE

इससे पहले CG Power ने कहा था कि कंपनी इस समय तेज ग्रोथ फेज में प्रवेश कर चुकी है. देश में पावर सेक्टर में बढ़ती मांग, इंडस्ट्रियल बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन और एक्सपोर्ट पर खास फोकस कंपनी की ग्रोथ को मजबूत बना रहे हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

CG Power के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमर कौल ने बताया कि भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी पावर सेक्टर के तेजी से विस्तार का कंपनी को सीधा फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि CG Power की ग्रोथ बाजार की औसत रफ्तार से तेज रही है, जिससे कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मार्केट शेयर बढ़ाने में सफल हो रही है. अप्रैल से दिसंबर के बीच कंपनी के एक्सपोर्ट ऑर्डर 50 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं, जो भारत में बने उत्पादों की क्वालिटी और कंपनी की तकनीकी क्षमता पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है.

क्या है शेयर का हाल?

शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार, 30 जनवरी को CG Power and Industrial Solutions का शेयर BSE पर 0.85 फीसदी गिरकर 583.75 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से दबाव में रहा है. 1 महीने में स्टॉक की कीमत में 8.55 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, 3 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 22 फीसदी तक टूटा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक में तेजी आई. 3 साल के दौरान स्टॉक में 96 फीसदी और 5 साल में 1365 फीसदी की तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैप 92,927 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. चूंकि, कंपनी की ओर से इसकी घोषणा बाजार बंद होने से थोड़ी पहले (03:22) हुई. इसलिए अगले कारोबार सत्र में ऑर्डर का असर शेयरों पर दिख सकता है. 

यह भी पढ़ें- एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.