Gold-Silver Rate Today 30-01-2026: सोना ₹14000 और चांदी ₹20000 टूटी, एक दिन में आई रिकॉर्ड गिरावट; अब क्या है भाव?

Gold-Silver Rate Today 30-01-2026 Latest News Updates: मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती के चलते शुक्रवार को दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलते हुए सोना 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 20,000 रुपये प्रति 1 किलो ग्राम तक टूट गई. जानें क्या है इस बड़ी गिरावट की वजह और एक्सपर्ट की राय.

सस्ता हुआ सोना और चांदी Image Credit: @Canva/Money9live

Gold and Silver Price Today: शुक्रवार, 30 जनवरी को मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते सोने और चांदी की कीमतों में एक ही दिन में बड़ी गिरावट देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में सोना 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 20,000 रुपये प्रति किलो तक टूट गई. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 7.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1,69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर आ गया. इससे एक दिन पहले गुरुवार को ही सोने ने 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई छुआ था, जब इसमें 12,000 रुपये की तेज बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं, चांदी की कीमत करीब 5 फीसदी टूटकर 3,84,500 रुपये प्रति किलो (टैक्स सहित) रह गई. गुरुवार को चांदी ने भी 4,04,500 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था, जब इसमें 19,500 रुपये की तेजी आई थी.

क्या है गिरावट की वजह?

कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि हालिया रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों ने जोरदार मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे कीमतों पर दबाव आया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, बड़ी संस्थागत कंपनियों ने अपने लॉन्ग पोजिशन काटे, ताकि हाल की तेजी से हुए मुनाफे को सुरक्षित किया जा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सत्रों से सोना और चांदी ओवरबॉट जोन में थे, जिससे करेक्शन का खतरा पहले से बना हुआ था. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर में रिकवरी ने भी कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ाया. विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती आमतौर पर सोने-चांदी के लिए नकारात्मक मानी जाती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड 5.31 फीसदी गिरकर 5,087.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. दिन के कारोबार में सोना करीब 7.9 फीसदी टूटकर 4,945.26 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक पहुंच गया. गुरुवार को ही सोने ने 5,595.02 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला के अनुसार, अमेरिका में सरकार शटडाउन टालने को लेकर सहमति बनने की खबरों से सेफ-हेवन डिमांड कमजोर हुई, जिसका असर सोने-चांदी पर पड़ा.

इसी वजह से सोना 5,100 डॉलर और चांदी 105 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 12 फीसदी से ज्यादा टूटकर 101.47 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि इंट्रा-डे में इसमें करीब 17.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को चांदी ने 121.45 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई बनाया था.

फेड चेयरमैन का क्या असर?

इनक्रेड मनी के सीईओ विजय कुप्पा का कहना है कि सोने और चांदी में आई यह तेज गिरावट मुख्य रूप से तेज और सीधी बढ़त के बाद हुए करेक्शन का नतीजा है. ऊंचे स्तरों पर मजबूत सपोर्ट न बनने के कारण गिरावट ज्यादा तेज रही. इसके अलावा, अमेरिका में फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन के तौर पर केविन वार्श के नामांकन से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है. निवेशकों को आशंका है कि नई लीडरशिप ज्यादा सख्त (हॉकिश) रुख अपना सकती है, जिससे बाजार में जोखिम से बचने का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली

Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, फॉरेक्स रिजर्व 709 अरब डॉलर के पार; सोने का भंडार भी बढ़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के लिए केविन एम. वॉर्श को चुना, जेरोम पॉवेल की लेंगे जगह

खत्म हो गया चांदी का खेल! आज आई भारी गिरावट के बाद क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें- तुरंत बेचें या होल्ड करें

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 92.02 पर पहुंचा

एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली

वंदे भारत तो आ गई, पर अब भी ऑन डिमांड टिकट दूर की कौड़ी, जानें कहां चूक रही है रेलवे, यात्रियों को चाहिए ये सहूलियतें