सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, ₹140750 रुपये पहुंचा गोल्ड, सिल्वर पहली बार 2.50 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों का हाल
सोना और चांदी की कीमतों में आज मजबूत तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजार में सोना 10 ग्राम के लिए 140750 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 253650 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है.
Today Gold Price: सोना और चांदी की कीमतों में आज तेज बढ़त देखने को मिली है. घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुएं नई ऊंचाई के आसपास कारोबार कर रही हैं. सोमवार सुबह ताजा अपडेट के अनुसार सोने और चांदी में मजबूत खरीदारी देखी गई. निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ता दिख रहा है. साल के अंत में कीमतों की यह तेजी लोगों का ध्यान खींच रही है.
आज सोने की कीमत कितनी
आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 140750 रुपये पर पहुंच गया है. एक ग्राम सोने की कीमत 14075 रुपये दर्ज की गई. 22 कैरेट सोने का दाम 10 ग्राम के लिए 129021 रुपये रहा. एक किलोग्राम सोने की कीमत 14075000 रुपये तक पहुंच गई है. लगातार बढ़ती कीमतों से बाजार में हलचल तेज हो गई है.
चांदी की कीमत में बड़ी तेजी
चांदी की कीमतों में आज जोरदार उछाल देखने को मिला है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 253650 रुपये पर पहुंच गया है. एक ग्राम चांदी की कीमत 254 रुपये दर्ज की गई. 10 ग्राम चांदी के लिए 2537 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. चांदी की कीमतों में आई यह तेजी निवेशकों को हैरान कर रही है.
MCX पर सोना और चांदी का हाल
MCX पर भी सोना मजबूत स्थिति में बना हुआ है. भारत MCX में 10 ग्राम सोने का भाव 140385 रुपये रहा. चांदी का भाव MCX पर 1 किलोग्राम के लिए 253551 रुपये दर्ज किया गया. कारोबारी सत्र के दौरान दोनों धातुओं ने ऊंचा स्तर छुआ. घरेलू वायदा बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा सपोर्ट
अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में सोने का भाव 4536 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा. वहीं चांदी का भाव 79 डॉलर प्रति औंस के करीब दर्ज किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा. वैश्विक अनिश्चितता के कारण कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते भी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, FOMC मीटिंग पर टिकी है नजर; ये हो सकते हैं अहम फैक्टर्स
प्रमुख शहरों में क्या है हाल
देश के प्रमुख शहरों में आज सोना और चांदी के भाव में मिला जुला रुख देखने को मिला. नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 139810 रुपये पर स्थिर रहा जबकि चांदी की कीमत 240170 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. मुंबई में सोने का दाम बढ़कर 140340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और चांदी में तेज उछाल के साथ भाव 251100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
कोलकाता में 10 ग्राम सोना 140160 रुपये पर कारोबार करता दिखा जबकि चांदी का भाव 250770 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. वहीं चेन्नई में सोना 140750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 251830 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.