Coforge पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, रेटिंग में किया बड़ा बदलाव, जानें कितना जाएगा शेयर?
खास बात यह है कि Encora ने पिछले दो साल में सिर्फ 7 से 10 फीसदी ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जो Coforge की ग्रोथ से कम है. इसी वजह से ब्रोकरेज ने Coforge की रेटिंग Accumulate से घटाकर Reduce कर दी है. Elara Capital ने Coforge के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 1720 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
Coforge के शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर बनी हुई है. कंपनी ने अमेरिका स्थित Encora के अधिग्रहण का एलान किया है. यह डील पूरी तरह ऑल स्टॉक डील है और Encora को करीब 2.35 बिलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदा गया है. Elara Capital के मुताबिक, इस अधिग्रहण से Coforge को कई रणनीतिक फायदे मिल सकते हैं, लेकिन वैल्यूएशन को लेकर चिंता भी बनी हुई है.
Encora अधिग्रहण से क्या फायदे
Elara Capital का मानना है कि Encora के अधिग्रहण से Coforge को North America बाजार में अपनी कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलेगी. खासकर अमेरिका के West और Mid West रीजन, जहां से Coforge की North America रेवेन्यू में हिस्सेदारी अभी सिर्फ करीब 25 फीसदी है. इसके अलावा, इस डील से LATAM मार्केट में near shore delivery centers का विस्तार होगा, जो अमेरिकी क्लाइंट्स को सर्विस दे रहे हैं. साथ ही Coforge के Healthcare और Hi tech जैसे उभरते वर्टिकल्स को भी स्केल करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
वैल्यूएशन बना चिंता का कारण
हालांकि, Elara Capital का कहना है कि Encora का वैल्यूएशन EV to Sales करीब 3.9 गुना बैठता है, जो काफी महंगा नजर आता है. खास बात यह है कि Encora ने पिछले दो साल में सिर्फ 7 से 10 फीसदी ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जो Coforge की ग्रोथ से कम है. इसी वजह से ब्रोकरेज ने Coforge की रेटिंग Accumulate से घटाकर Reduce कर दी है. Elara Capital ने Coforge के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 1720 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
शेयर का हाल
सोमवार को Coforge का शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा और करीब 0.22 फीसदी चढ़कर 1676.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 9.13 फीसदी टूट चुका है. हालांकि बीते तीन महीनों में इसमें करीब 9 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर करीब 11.29 फीसदी गिरा है. 29 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 56,183.16 करोड रुपये है. शेयर का पीई रेश्यो करीब 48.02 है और यह अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 40.44 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मेगा प्लान! भारी डिस्काउंट पर शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2300% का रिटर्न, मजबूत आर्डरबुक, लगातार बढ़ता मुनाफा; ये 4 कंपनियों दिखा रही कैपेक्स बूम का दम
पांच दिन की बंपर रैली के बाद, क्यों टूटने लगे रेलवे स्टॉक्स, RVNL, IRCTC, IRFC समेत कई शेयर 4% तक गिरे
Nifty IT 11% टूटा, लेकिन DIIs का भरोसा बरकरार, इन 3 IT दिग्गजों पर लगाया दांव, 5 साल में 700% तक का रिटर्न
