Gold Silver Price: सोना 560 रुपये सस्ता, चांदी 6230 रुपये महंगी; जानें ताजा रेट
आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अलग रुझान देखने को मिला. सोना 560 रुपये सस्ता होकर 134070 प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी में तेज उछाल दर्ज किया गया और यह 6230 रुपये की तेजी के साथ 203760 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
TODAY GOLD PRICE: आज देश में सोने और चांदी की कीमतों में अलग-अलग रुझान देखने को मिला. सोने के भाव में 560 रुपये की हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 134070 रुपये पर पहुंच गया.जबकि चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया है. चांदी 6230 रुपये की तेजी के साथ 203,760 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. घरेलू बाजार के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर भी कीमती मेटल्स पर दिख रहा है.
आज भारत में सोने का भाव
आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 134070 दर्ज किया गया है. बीते सत्र के मुकाबले सोना सस्ता हुआ है. एक ग्राम सोने की कीमत 13407 पर पहुंच गई है. निवेशकों के लिए यह हल्की गिरावट खरीदारी का मौका मानी जा रही है.
चांदी की कीमत में तेजी
चांदी की कीमतों में आज मजबूत तेजी देखने को मिली है.1 किलोग्राम चांदी का भाव 203760 रुपये पर पहुंच गया है. एक ग्राम चांदी की कीमत 204 रुपये दर्ज की गई. चांदी में आई तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत माने जा रहे हैं. औद्योगिक मांग में सुधार से भी चांदी को समर्थन मिला है.
| कैटेगरी | सोना (Gold) | चांदी (Silver) |
|---|---|---|
| आज का भाव | ₹1,34,070 (10 ग्राम) | ₹2,03,760 (1 किलो) |
| बदलाव | ₹560 सस्ता | ₹6,230 महंगी |
| प्रति ग्राम कीमत | ₹13,470 (1 ग्राम) | ₹204 (1 ग्राम) |
| MCX भाव | ₹1,33,845 (10 ग्राम) | ₹2,03,876 (1 किलो) |
| अंतरराष्ट्रीय भाव | $4,353 प्रति औंस | अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी |
MCX पर सोना और चांदी का हाल
MCX पर सोने के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है. सोना प्रति 10 ग्राम 133845 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी आई है. MCX पर चांदी प्रति किलोग्राम 203876 रुपये के स्तर पर रही. घरेलू वायदा बाजार में चांदी ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Licious ने 100 करोड़ रुपये मंथली रेवेन्यू का आंकड़ा पार किया, लगभग 50% सेल्स रैपिड डिलीवरी सर्विस Flash से हुई
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड सिल्वर की चाल
अमेरिकी बाजार में सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति औंस 4353 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी ने भी मजबूत तेजी दिखाई है. विदेशी बाजारों में चांदी की मांग बढ़ने से कीमतों को सहारा मिला है. इसका असर सीधे भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है.