चांदी में भारी गिरावट, सोना मामूली तेजी के साथ 98,840 रुपये, जानें आज के ताजा रेट

31 जुलाई 2025 को देश में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट सोना 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 1530 रुपये गिरकर 1,11,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में दामों में अंतर रहा.

24 कैरेट सोना 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया Image Credit: CANVA

Today Gold Rate: आज, 31 जुलाई को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली है. एक तरफ जहां सोने के दाम में हल्की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. 24 कैरेट सोना 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 1530 रुपये सस्ती होकर 1,11,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत कई शहरों में दाम अलग-अलग हैं.

सोने की कीमतों में मामूली तेजी

देश में 24 कैरेट सोना 98,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें 130 रुपये की तेजी दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम स्थिर थे लेकिन वैश्विक बाजारों में हलचल का असर भारत में भी दिखा. 22 कैरेट सोने की कीमत 90,603 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

चांदी के दाम में भारी गिरावट

चांदी की कीमतों में आज 1530 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. चांदी अब 1,11,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के कारण भारत में चांदी की कीमत घटी है. चांदी 999 फाइन क्वालिटी में 112 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से उपलब्ध है.

दिल्ली में सोना हुआ सस्ता

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. यह राष्ट्रीय औसत से थोड़ा कम है. दिल्ली में हमेशा सोने के रेट में थोड़ी स्थिरता देखी जाती है. यहां एक तोला सोना 1,14,877 रुपये पर पहुंच गया है.

मुंबई में सोना सबसे महंगा

मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है. यह दिल्ली से अधिक है. मुंबई में एक तोला सोना 1,15,075 रुपये में बिक रहा है. मेटल ट्रेडिंग और आयात का मुख्य केंद्र होने के कारण यहां दाम आमतौर पर अधिक रहते हैं.

दक्षिण भारतीय शहरों में रेट ज्यादा

चेन्नई में सोना 98,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो देश में सबसे अधिक है. बैंगलोर और हैदराबाद में भी सोने के दाम 98,740 और 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास रहे. दक्षिण भारत में त्योहारों और शादियों के सीजन के कारण डिमांड बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की टैरिफ मार से बचा रहेगा भारत का इलेक्ट्रॉनिक बाजार, जानें निर्यात पर क्यों नहीं देना होगा टैक्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

MCX पर सोना 3345.30 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 37.16 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई. वहां भी सोना हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई. इसका सीधा असर भारत के बुलियन मार्केट पर भी पड़ा है.