Nvidia के बाद अब Microsoft ने मारी बाजी, कंपनी ने पार किया 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यूएशन का आंकड़ा

एक ऐसी टेक कंपनी जिसने सॉफ्टवेयर से शुरुआत की और अब क्लाउड और AI में धमाल मचा रही है. हाल ही में इसके शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है और कंपनी ने एक ऐसा मुकाम छू लिया है, जहां अब तक सिर्फ एक नाम पहुंचा था. आखिर ऐसा क्या हुआ?

माइक्रोसॉफ्ट Image Credit: Getty Images Editorial

Microsoft market cap: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड कंप्यूटिंग के विस्तार ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में Microsoft को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft का मार्केट वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है और वह Nvidia के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी लिस्टेड कंपनी बन गई है.

कंपनी का यह मुकाम सिर्फ मार्केट कैप तक सीमित नहीं है; इसके पीछे है Azure क्लाउड की बेजोड़ ग्रोथ, AI इनोवेशन, और OpenAI में किया गया रणनीतिक निवेश, जिसने इसके प्रोडक्ट्स को नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

रिकॉर्ड तोड़ कमाई और निवेश का दम

Microsoft ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30 बिलियन डॉलर कैपिटल स्पेंडिंग का अनुमान जताया है, जो कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी राशि है. यह भारी निवेश बढ़ती AI डिमांड को पूरा करने और Azure क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए किया जा रहा है.

Azure की सेल्स में उछाल और Office Suite जैसे उत्पादों में ChatGPT जैसी AI क्षमताओं के एकीकरण ने कंपनी की आय को नई रफ्तार दी है. कंपनी के शेयर गुरुवार सुबह 6.6% बढ़कर $546.33 तक पहुंच गए.

OpenAI में निवेश बना गेम चेंजर

Microsoft का OpenAI में बहु-अरब डॉलर का दांव अब उसकी सबसे बड़ी ताकत बन गया है. ChatGPT की लोकप्रियता के बाद Microsoft ने AI को अपने सभी प्रमुख उत्पादों में इंटीग्रेट करना शुरू किया, जिसमें Outlook, Word, Excel, और Teams जैसे टूल्स शामिल हैं. इससे ना सिर्फ ग्राहकों का अनुभव बेहतर हुआ बल्कि कंपनी की कमाई में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 50 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में 14% की कमी; विंड टरबाइन में मिला पहला एक्सटर्नल ऑर्डर

Microsoft की तरह Meta, Alphabet और Amazon जैसी अन्य टेक कंपनियां भी AI के क्षेत्र में भारी निवेश कर रही हैं. Meta ने तीसरी तिमाही के लिए अनुमान से ज्यादा रेवेन्यू प्रोजेक्ट किया है, वहीं Alphabet और Meta दोनों ने अपने पूंजीगत खर्च (capital expenditure) में इजाफा किया है.

Amazon, जो अमेरिका की सबसे बड़ी क्लाउड सेवा प्रदाता है, अब Microsoft और Google के साथ AI नेतृत्व की दौड़ में बराबरी पर आना चाहती है.