हफ्ते के आखिरी दिन बड़ी गिरावट! 2500 टूटी चांदी, 400 रुपये सस्ता हुआ सोना; देखें ताजा रेट
सोना और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को आई गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है. एक ओर बिकवाली का दबाव, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल. क्या ये सिर्फ एक अस्थायी झटका है या आगे और गहराएगा संकट? पूरी तस्वीर जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 1 अगस्त को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. यह लगातार दूसरा दिन है जब दोनों धातुओं में गिरावट आई है. कारोबारियों के मुताबिक इस गिरावट के पीछे घरेलू बिकवाली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी का दबाव भी शामिल है.
दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये गिरा
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 97,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले सत्र में यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पहले 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख और डॉलर की मजबूती ने सोने पर दबाव बढ़ाया है. LKP Securities के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, “US फेडरल रिजर्व की नीतियों में नरमी का संकेत न मिलना और ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होना सोने की मांग पर असर डाल रहा है.”
चांदी 2500 रुपये टूटी, अब 109500 रुपये प्रति किलो
चांदी की कीमत में भी शुक्रवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी 2,500 रुपये गिरकर 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. यह गिरावट लगातार दूसरे दिन दर्ज हुई है.
Motilal Oswal के विश्लेषक मानव मोदी के मुताबिक, “औद्योगिक धातुओं में गिरावट और वैश्विक व्यापार शुल्क को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है, जिससे चांदी पर दबाव बढ़ा है.”
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी कमजोरी
वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड हल्की बढ़त के साथ USD 3,294.31 प्रति औंस पर रहा, लेकिन हफ्तेभर के हिसाब से अब भी नुकसान में रहा. दूसरी ओर, स्पॉट सिल्वर 0.75% गिरकर USD 36.44 प्रति औंस रही.
यह भी पढ़ें: सस्ता तेल, बड़ा खेल! रूस से क्यों नहीं हट रहा भारत, लगातार बढ़ रही डील; ट्रंप की चेतावनी भी बेअसर?
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, “सप्ताह की समाप्ति पर सोना नकारात्मक रुख के साथ बंद हो रहा है. सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट और डॉलर की मजबूती ने सोने की चाल को कमजोर किया है.” अब बाजार की नजर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों (non-farm payroll data) और टैरिफ को लेकर किसी भी संभावित अपडेट पर है, जिससे आगे के ट्रेंड का संकेत मिल सकता है.