Gold-Silver Rate Today: मुनाफावसूली की भेंट चढ़े गोल्‍ड-सिल्‍वर, भरभराकर टूटी चांदी, एक दिन में ₹5000 से ज्‍यादा हुई सस्‍ती

मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती के चलते सोना-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट आई है, जहां MCX पर एक ही दिन में सोना 600 रुपये से ज्यादा और चांदी 5,000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई. अमेरिका-ईरान तनाव में नरमी और सेफ-हेवन डिमांड घटने से कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है. तो रिटेल में कहां पहुंची कीमत, यहां करें चेक.

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट Image Credit: money9 live

Gold and Silver Price Today: रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार करने वाले सोने-चांदी के भाव आज नीचे आ गए है. इनकी तेजी पर मुनाफावसूली के चलते ब्रेक लग गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर शुक्रवार को सोना जहां सुबह करीब 9.06 बजे फरवरी वायदा सोना 0.48 प्रतिशत गिरकर 1,42,434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं मार्च वायदा चांदी 1.85 प्रतिशत से टूटकर 2,86,184 रुपये प्रति किलो पर आ गई. यानी सोना 16 जनवरी को 600 रुपये से ज्‍यादा और चांदी 5000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती हो गई.

इससे पहले सोना जहां ₹1.43 लाख प्रति 10 ग्राम के साथ अपने रिकॉर्ड हाई के आस-पास ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी 14 जनवरी को MCX पर 291406 रुपये प्रति किलो पर पहुंच अपने नए हाई लेवल पर पहुंच गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिका-ईरान तनाव में नरमी मानी जा रही है. कमजोर सेफ-हेवन डिमांड के चलते कीमती धातुओं पर दबाव साफ नजर आया. आज स्‍पॉट गोल्‍ड 0.73 फीसदी लुढ़ककर 4,594 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं स्‍पॉट सिल्‍वर 1.42 फीसदी गिरावट के साथ 90.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

रिटेल में क्‍या है हाल?

रिटेल में भी आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 16 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 143,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, इसमें 500 रुपये की गिरावट रही. वहीं चांदी 5560 रुपये लुढ़ककर 287,570 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव

स्पॉट गोल्ड की कीमत में आज गिरावट रही. हालांकि, पूरे हफ्ते के आधार पर सोना अब भी 2 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत बना हुआ है. बुधवार को सोने ने 4,642.72 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई भी छुआ था. स्पॉट सिल्वर की कीमतों में भी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी ने 93.57 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई छुआ था. सोना-चांदी में गिरावट की एक अहम वजह अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है. अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावे उम्मीद से कम रहे, जिससे डॉलर को मजबूती मिली. डॉलर इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर 99.31 पर पहुंच गया और दिन के दौरान 99.49 तक गया, जो 2 दिसंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

ट्रंप के बदले रुख से घटा क्रेज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान को लेकर नरम रुख अपनाने से भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत आई है. इसी वजह से निवेशकों का रुझान सेफ-हेवन एसेट्स यानी सोना और चांदी से थोड़ा कमजोर पड़ा है.