GST: जनवरी में 12 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.76 लाख करोड़

GST कलेक्शन के नंबर्स में पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 के सालाना आधार पर 12.3 फीसदी का उछाल आया है. इस दौरान सरकार के खजाने में 1.96 लाख करोड़ रुपये आए हैं.

GST कलेक्शन में आई वृद्धि Image Credit: @Tv9

GST Collection: देश का आम बजट आज यानी 1 फरवरी को पेश किया गया है. इसी के साथ भारत सरकार ने जनवरी 2025 के लिए गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन के नंबर्स में साल दर साल के आधार पर 12.3 फीसदी का उछाल आया है. इस दौरान सरकार के खजाने में 1.96 लाख करोड़ रुपये आए हैं.

वहीं पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में GST कलेक्शन 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा था जो सालाना आधार पर 7.3 फीसदी अधिक था. वहीं, अगर हम दिसंबर से तीन महीने पहले के आंकड़े पर नजर डालें तो सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2024 में क्रमश: 1,73,240 करोड़ रुपये, 1,87,346 करोड़ रुपये और 1,82,269 करोड़ रुपये रहा था.

कुल जीएसटी कलेक्शन 36,100 करोड़

सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन कुल 36,100 करोड़ रुपये रहा है जबकि राज्यों का कलेक्शन 44,900 करोड़ था. इसके अलावा इस महीने, इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं जीएसटी सेस कलेक्शन 13,400 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. सरकार ने पेश किए आम बजट 2025-26 में जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़कर 11.78 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. पिछले साल यह आंकड़ा 10.6 करोड़ रुपये था.