हल्दीराम पर विदेशियों की नजर, दिख रही है मोटी कमाई, जानें क्या है इरादा

ब्‍लैकस्‍टोन और केलॉग जैसे दिग्‍गजों के बाद अब एक और विदेशी कंपनी ने भारतीय ब्रांड हल्‍दीराम में दिलचस्‍पी दिखाई है. यह सिंगापुर की कंपनी है, जिसका नाम टेमासेक है, यह कंपनी की 10 फीसदी हिस्‍सेदारी लेना चाहती है. इससे पहले भी कई विदेशी ब्रांड्स ने इसमें दांव लगाने की कोशिश की है तो क्‍यों हल्‍दीराम में बाहरी निवेशक दिखा रहे हैं दिलचस्‍पी, जानें वजह.

हल्‍दीराम में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की कोशिश में टेमासेक Image Credit: freepik

Haldiram’s snacks: हल्दीराम पर विदेशियों की नजर है, दुनिया के बड़े निवेशक हल्‍दीराम में हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए लाइन लगाए बैठे हैं. इस भारतीय दिग्‍गज की देसी बाजार में पकड़ और ब्रांड वैल्‍यू को देखते हुए ज्‍यादातर विदेशी कंपनियां इसमें निवेश का मौका तलाश रही हैं. वो इसके जरिए मोटा मुनाफा कमाना चाहती हैं. यही वजह है कि सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाली निवेश कंपनी टेमासेक का नाम भी इसमें सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टेमासेक के हल्दीराम स्नैक्स फूड्स में 10% हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा है. इसके लिए अग्रवाल परिवार और टेमासेक के बीच बातचीत भी चल रही है, इसके लिए दोनों ने एक टर्म शीट पर साइन भी किए हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी कंपनी ने हल्‍दीराम में निवेश को लेकर दिलचस्‍पी दिखाई है. इससे पहले भी कई बाहरी ब्रांड्स ने इसमें दांव लगाने की कोशिश की थी, जिनमें पेप्सिको से लेकर केलॉग जैसी कंपनियां शामिल थीं. तो आखिर क्‍या वजह है जिसके कारण विदेशी कंपनियों में हल्‍दीराम में निवेश की होड़ मची है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

देसी मार्केट पर कब्‍जा जमाने की कोशिश

लिब्ररलाइजेशन के बाद से पेप्सिको, नेस्‍ले और केलॉग जैसे विदेशी ब्रांड भारत में रेडी टू ईट फूड बेच रहे हैं, लेकिन ये सभी ब्रांड विदेशी कल्‍चर में चलने वाले फूड आइटम्‍स भारतीयों कोे परोस रहे हैं. इसी कमी को दूर करने के लिए हल्‍दीराम कचौरी, समोसे और भुजिया जैसे देसी आइटम्‍स को पैकेट में पेश करता है. चूंकि भारतीय जायकेदार खाने के शौकीन हैं, इसलिए हल्‍दीराम उनके पसंदीदा पैकेज्‍ड फूड ब्रांड में से एक है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसके न सिर्फ नमकीन बल्कि मिठाइयों की भी मार्केट में काफी डिमांड है. बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी लोग इसे चाव से खाते हैं. हल्‍दीराम की टियर 2 और टियर 3 क्षेत्रों में मौजूद पकड़ को देखते हुए ही विदेशी कंपनियां इसमें निवेश करना चाहती हैं. उनका मानना है कि इसके जरिए वे देसी बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे.

ब्रांड वैल्‍यू का उठाना चाहते हैं फायदा

बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, हल्दीराम स्नैक्स को भारत की सबसे मूल्यवान नॉन लिस्‍टेड कंपनी का दर्जा दिया गया है, जिसकी वैल्‍यूएशन 63,000 करोड़ रुपये है. खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र में हल्दीराम स्नैक्स 1,29,300 करोड़ रुपये के कुल मूल्य के साथ छठे स्थान पर है. कंपनी 11 संस्थाओं के जरिए काम करती है और इसका नेतृत्व आठ पारिवारिक सदस्य करते हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में हल्दीराम नागपुर और दिल्ली के ज्‍वाइंट ऑपरेशन ने 2580 करोड़ रुपये के EBITDA के साथ 12,800 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया है. टैक्‍स के बाद उनका लाभ 1350-1400 करोड़ रुपये के बीच रहा. देश के इस बड़े ब्रांड की वैल्‍यू को भुनाने के मकसद से ही तमाम विदेशी कंपनियां हल्‍दीराम में हिस्‍सेदारी खरीदने में दिलचस्‍पी दिखा रही थीं.

इन कंपनियों ने भी दिखाई थी दिलचस्‍पी

यह भी पढ़ें: 13 जनवरी को खुलेगा 698 करोड़ के इस डेंटल कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें लॉट साइज

बीकानेर की गलियों से हुई थी शुरुआत

हल्दीराम जो अब एक घरेलू नाम है, इसकी शुरुआत 1937 में बीकानेर की गलियों से हुइ थी. जिसकी शुरुआत गंगा बिशन अग्रवाल ने की थी, उन्‍हें प्यार से हल्दीराम कहा जाता था. बाद में, व्यवसाय तीन अलग-अलग संस्थाओं में बंट गया, जिनमें से एक दिल्ली में है, जिसे मनोहरलाल (हल्दीराम के दादा) ने शुरू किया था, एक नागपुर में है, जो शिव किशन (हल्दीराम के पोते) ने शुरू किया था और एक कोलकाता में है.

Latest Stories

चांदी की कीमतों पर कैसे पड़ सकता है बजट का असर! इन फैसलों पर रहेगी नजर; ये फैक्टर तय करेंगे कीमतों की दिशा

Budget 2026 से पहले जान लें कैपिटल बजट, फिस्कल पॉलिसी, रेवेन्यू बजट समेत सभी आसान टर्म, चुटकियों में समझ आ जाएंगे सारे फैसले

KEI vs Polycab: Q3 FY26 में किसने मारी बाजी? कौन है सेक्टर का असली लीडर? जानें सब कुछ

Union Bank of India और Bank of India के मर्जर की तैयारी तेज, 2026 के अंत तक हो सकता है विलय; बनेगा तीसरा सबसे बड़ा बैंक

नौवीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, राजकोषीय घाटे से लेकर कैपेक्स तक, इन बड़े आंकड़ों पर टिकी होंगी निगाहें

12 फरवरी से बदलेगा महंगाई मापने का फॉर्मूला, CPI के नए वेटेज स्ट्रक्चर से आंकड़ों से बदलेगी तस्वीर