13 जनवरी को खुलेगा 698 करोड़ के इस डेंटल कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें लॉट साइज
मुंबई स्थित डेंटल प्रोडक्ट कंपनी लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी से खुलने वाला है, इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो क्या करती है कंपनी, कितना है इश्यू साइज और कौन है बुक लीड मैनेजर, जानिए डिटेल.
Laxmi Dental IPO: मुंबई स्थित डेंटल प्रोडक्ट कंपनी लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलने वाला है. इसमें निवेशक 15 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 10 जनवरी को खुलेगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी क्या करती है, इसका वित्तीय प्रदर्शन कैसा है और कितने लॉट के लिए आपको बोली लगानी होगी, जानिए डिटेल.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी अपनी 698 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 जनवरी को पेश करेगी. आईपीओ का अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 20 जनवरी को होगी. यह बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.
कितने शेयर होंगे जारी?
आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. मॉरीशस सहित मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 560.05 करोड़ रुपये के 1.3 करोड़ शेयरों के ओएफएस पेश किए जाएंगे. कंपनी ने अपने नए इश्यू साइज को 150 करोड़ रुपये से घटा दिया है. जबकि ओएफएस के आकार को बढ़ा दिया गया है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
कंपनी ने इश्यू साइज का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया है. निवेशकों को इस आईपीओ में आवेदन के लिए कम से कम 33 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, इसके अलावा वे 33 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं.
यह भी पढ़ें: Leo Dry Fruits IPO: मार्केट में हुई शानदार एंट्री, 30% प्रीमियम पर लिस्ट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल
क्या करती है कंपनी?
लक्ष्मी डेंटल कंपनी कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज, क्लियर एलाइनर, थर्मोफॉर्मिंग शीट और पीडियाट्रिक डेंटल उत्पादों सहित डेंटल प्रोडक्ट बनाती है. लक्ष्मी डेंटल नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने, नई मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
Latest Stories
ICICI Prudential AMC IPO में अलॉटमेंट का ‘डबल चांस’! इस ट्रिक को अपनाते ही बदल जाएगा खेल, देखें पूरी डिटेल
ICICI Pru AMC IPO vs KSH International IPO: अगले सप्ताह मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें GMP का क्या है हाल
₹330 पर पहुंचा इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी दिखी बढ़त; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांस
