HDFC बैंक और YES बैंक ने जारी किए Q3 रिजल्ट, मुनाफे में दिखी दमदार मजबूती; शेयरों पर पड़ेगा असर?

दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक और YES बैंक दोनों ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. जहां HDFC बैंक ने स्थिर आय और मजबूत बैलेंस शीट के दम पर मुनाफा बढ़ाया, वहीं YES बैंक ने प्रावधानों में कमी और बेहतर एसेट क्वालिटी के चलते लाभ में तेज उछाल दिखाया. हालांकि, दोनों बैंकों ने आगे की ग्रोथ को लेकर सतर्क रुख अपनाया है.

HDFC बैंक और Yes बैंक के नतीजे Image Credit: @Canva/Money9live

HDFC Bank and Yes Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही के नतीजों में देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों- HDFC बैंक और YES बैंक ने अलग-अलग परिस्थितियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. जहां HDFC बैंक ने स्थिर ग्रोथ और मजबूत आय के दम पर मुनाफा बढ़ाया, वहीं YES बैंक ने खर्चों में कमी और प्रावधान घटने के चलते अपने मुनाफे में तेज उछाल दर्ज किया. आइए विस्तार से दोनों बैंकों के तिमाही नतीजों की जानकारी देते हैं.

HDFC बैंक का प्रदर्शन

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगातार मजबूती बनाए रखी. बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर लगभग 19,800 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं स्टैंडअलोन आधार पर भी बैंक का फायदा करीब 18,650 करोड़ रुपये रहा. बैंक की मुख्य कमाई का आधार नेट इंटरेस्ट इनकम रहा, जो बढ़कर 32,600 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही फीस और दूसरे सेवाओं से होने वाली इकम भी अच्छी रही. हालांकि, नए लेबर कोड्स लागू होने के कारण बैंक को इस तिमाही में करीब 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा, इसके बावजूद HDFC बैंक ने अपनी मजबूत बैलेंस शीट और स्थिर बिजनेस मॉडल के दम पर मुनाफे की रफ्तार बनाए रखी.

HDFC बैंक के स्टॉक का हाल?

HDFC बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिनों से दबाव दिख रहा है. स्टॉक का भाव पिछले महीनेभर में 6 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक के शेयर का भाव 931.10 रुपये दर्ज किया गया. हालांकि, शुक्रवार, 16 जनवरी को स्टॉक में थोड़ी बढ़त दिखी थी. उम्मीद की जा सकती है कि अच्छे तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक वापस से बढ़त दिखाए.

YES बैंक में तेज सुधार

वहीं YES बैंक के लिए दिसंबर तिमाही काफी सकारात्मक रही. बैंक ने इस दौरान करीब 55 फीसदी की बढ़त के साथ 952 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के आसपास था. मुनाफे में इस तेज उछाल की सबसे बड़ी वजह प्रोवीजन्स में भारी गिरावट रही. जहां एक साल पहले बैंक ने बड़ी रकम का प्रावधान किया था, वहीं इस तिमाही में कुल प्रावधान घटकर बेहद सीमित रह गए. हालांकि, नए लेबर कोड्स के चलते ग्रेच्युटी के लिए YES बैंक को भी लगभग 155 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा.

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम करीब 11 फीसदी बढ़कर 2,466 करोड़ रुपये रही, जिसे बेहतर मार्जिन और लोन बुक में हल्की बढ़ोतरी का सहारा मिला. नॉन-इंटरेस्ट इनकम भी बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये हो गई. एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी बैंक की स्थिति सुधरी है. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.5 फीसदी पर आ गया, जबकि नए खराब लोन में भी कमी देखने को मिली.

यस बैंक का स्टॉक?

Yes बैंक के शेयर शुक्रवार, 16 जनवरी को 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 23.46 रुपये पर बंद हुआ. यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी देखी जा रही है. तमाम उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 1.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 73,615 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

YES बैंक के मैनेजमेंट ने साफ किया कि फिलहाल बैंक नए कर्ज देने में सतर्क रुख अपना रहा है. कॉरपोरेट लोन में कड़ी कंपटीटर्स और होम व ऑटो लोन में फंडिंग की ऊंची लागत के चलते बैंक आक्रामक विस्तार से बच रहा है. इसी वजह से लोन ग्रोथ बैंकिंग सिस्टम के मुकाबले कम रही. बैंक ने वित्त वर्ष 2026 के लिए करीब 8 फीसदी लोन ग्रोथ का टारगेट रखा है.

कुल मिलाकर तस्वीर

HDFC बैंक और YES बैंक, दोनों के नतीजे यह दिखाते हैं कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर अलग-अलग रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है. HDFC बैंक अपनी स्थिरता और मजबूत आय मॉडल के जरिए लगातार ग्रोथ बनाए हुए है, जबकि YES बैंक रिकवरी और लागत नियंत्रण के दम पर मुनाफे में तेजी से सुधार कर रहा है. निवेशकों और बाजार के लिए ये नतीजे इस बात का संकेत हैं कि बैंकिंग सेक्टर में मजबूती बनी हुई है, हालांकि ग्रोथ को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories