इस दिन से UP-बिहार समेत इन राज्यों को ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने बताई डेट; पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देश के कई हिस्सों में 19 से 21 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में कोहरे को लेकर राहत जारी की गई है. वहीं दक्षिण भारत में मौसम की स्थिति में भी परिवर्तन के संकेत हैं.

मौसम का हाल

KYA HAI MAUSAM KA HAL: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड वेव की स्थिति बनने की संभावना नहीं है. ऐसे में कई राज्यों को ठंड से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि उत्तराखंड के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यह भी बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करता रहेगा.

जबकि 19 और 21 जनवरी 2026 को दो और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेंगे. इससे आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, जबकि मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न और तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.

कोहरे को लेकर IMD की विशेष चेतावनी

IMD के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिल सकती है, जबकि 22 जनवरी तक अलग-अलग क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश में भी 19 जनवरी तक राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं बिहार में 21 जनवरी तक, असम और मेघालय में 18 जनवरी तक तथा जम्मू, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में 23 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिल सकती है. हालांकि साथ ही IMD ने 17 और 18 जनवरी को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे की स्थिति और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में कोल्ड वेव की स्थितियों की चेतावनी दी है.

क्या है दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल?

दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं रहा, जबकि अधिकतम तापमान में 2 से 3°C की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 19°C से 22°C और न्यूनतम तापमान 4°C से 6°C के बीच रहा. न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक नीचे रहा. सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 350 मीटर तक न्यूनतम विजिबिलिटी दर्ज की गई. अगले तीन दिनों तक दिल्ली में आंशिक बादल, सुबह हल्का कोहरा, न्यूनतम तापमान 4°C से 8°C और अधिकतम 21°C से 23°C के बीच बना रहेगा.

दक्षिण भारत में भी मौसम के पैटर्न में रहेगा बड़ा बदलाव

इसी बीच दक्षिण भारत में मौसम की स्थिति में भी उल्लेखनीय परिवर्तन के संकेत हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, एंड्रिया का तटीय हिस्सा, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मॉनसून की वर्षा अगले 48 घंटे में बंद होने की संभावना है. अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव था, वह अब निचले वायुमंडलीय लेवल पर कोमोरिन क्षेत्र की ओर खिसक गया है.

दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सिस्टम ईरान के उत्तर-पूर्वी हिस्से से होकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नजदीकी इलाकों में निचले वायुमंडलीय स्तर पर बनी दिख रही है और इसका ट्रफ मध्य और ऊपरी वायुमंडल में पश्चिमी हवा के साथ एक्टिव है, जिससे हवा की दिशा और तापमान वितरण में बदलाव होंगे. इसके साथ ही, दक्षिण पाकिस्तान और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के निकट एक प्रेरित साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है, जबकि पूर्वोत्तर भारत में लगभग 12.6 किमी की ऊंचाई पर सब-ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम करीब 145 नॉट की गति से बह रहा है जो इन दिनों सिस्टम को तेजी देता है.

कौन से राज्यों में बारिश की संभावना ?

इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 17 से 22 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश अलग-अलग क्षेत्रों में हो सकती है. 23 जनवरी को इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी व्यापक रूप से बढ़ सकता है और कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है.

उत्तराखंड में 17 और 18 जनवरी को हल्की गतिविधि हो सकती है, जबकि 21 से 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी फैलकर कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. मैदानी राज्यों में भी इसका असर दिखेगा और 22 व 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 जनवरी को बारिश का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें- रिपब्लिक डे रिहर्सल के चलते दिल्ली एयरस्पेस पर लगा प्रतिबंध, 21 से 26 जनवरी तक फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव संभव