रिपब्लिक डे रिहर्सल के चलते दिल्ली एयरस्पेस पर लगा प्रतिबंध, 21 से 26 जनवरी तक फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव संभव

दिल्ली में 26 जनवरी की तैयारियों के बीच हवाई यात्रियों को कुछ असहज हालात का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी के आसमान में हो रहे बदलावों का असर उड़ानों पर दिख सकता है. अगर आप आने वाले दिनों में सफर की योजना बना रहे हैं, तो एक जरूरी अपडेट आपके काम का हो सकता है.

एयरलाइन की एडवाइजरी Image Credit: Canva

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का असर अब आम यात्रियों की उड़ानों पर साफ दिखने लगा है. 26 जनवरी की परेड और उससे पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली के आसमान में अस्थायी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इसका सीधा असर दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ेगा. सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दे दी है ताकि आखिरी वक्त पर किसी तरह की परेशानी न हो.

दिल्ली एयरस्पेस में अस्थायी पाबंदियां

एयरपोर्ट सेक्टर की सुरक्षा संभालने वाली Central Industrial Security Force ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पैसेंजर एजवाइजरी में जानकारी दी गई है कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली के ऊपर एयरस्पेस प्रतिबंध लागू रहेंगे. इन दिनों गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और मुख्य परेड के दौरान फ्लाईपास्ट किया जाएगा. इसी वजह से Indira Gandhi International Airport पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है. कई फ्लाइट्स के समय में बदलाव या रद्द होने की संभावना जताई गई है.

एजवाइजरी में कहा गया है कि यात्री एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें, समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे और एयरलाइन या एयरपोर्ट की ओर से आने वाले अपडेट पर नजर बनाए रखें.

भोपाल-दिल्ली उड़ानों पर भी असर

दिल्ली एयरस्पेस प्रतिबंधों का असर दूसरे शहरों पर भी दिख रहा है. Bhopal Airport ने जानकारी दी है कि दिल्ली से जुड़ी कुछ उड़ानें प्रभावित होंगी. इस दौरान IndiGo की भोपाल-दिल्ली-भोपाल फ्लाइट 6E-6364/6365 को 19 से 26 जनवरी तक निलंबित किया गया है. वहीं Air India की फ्लाइट AI-1723/1894 21 से 26 जनवरी तक नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, यूपी समेत 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, कोहरे और ठिठुरन से राहत नहीं

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

प्राइवेट बुकिंग प्लेटफॉर्म Paytm Checkin ने भी यात्रियों को आगाह किया है कि 21 से 26 जनवरी के बीच कुछ फ्लाइट्स रीशेड्यूल या कैंसिल हो सकती हैं. ऐसे में बेहतर यही है कि यात्री अतिरिक्त समय लेकर चलें, वैकल्पिक योजनाएं तैयार रखें और किसी भी बदलाव के लिए एयरलाइन से सीधे संपर्क में रहें.