उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, यूपी समेत 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, कोहरे और ठिठुरन से राहत नहीं
उत्तर भारत में आने वाले दिनों में ठंड का असर और कोहरा बना रहेगा. बर्फबारी और बारिश के कारण पारे में थोड़ी बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन ठिठुरन आसान नहीं होने वाली. लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
KYA HAI MAUSAM KA HAL: उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. हिमाचल से बिहार तक कोहरा, शीतलहर और गिरते पारे ने लोगों को घरों में सिमटने पर मजबूर कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा, ठंडा दिन और शीतलहर का असर कई राज्यों में नजर आएगा. इसके साथ ही बर्फबारी और बारिश के भी संकेत हैं. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है.
शीतलहर और ठंड का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अगले 1-2 दिनों तक शीतलहर चलेगी. इसके बाद ठंड में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों तक कोल्ड डे कंडीशन भी बनी रहेंगी.
बर्फबारी और बारिश का भी संकेत
16 से 22 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब में 18, 19 और 22 जनवरी, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 और 22 जनवरी तथा पश्चिमी यूपी में 22 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
कितना गिरा तापमान
पिछले 24 घंटों में पारा कई जगह शून्य के आसपास पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर–लद्दाख क्षेत्र में कई स्थानों पर तापमान 0°C से भी नीचे रहा. हिमाचल और दिल्ली में 1 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में भी कुछ स्थानों पर 1°C से 5°C तापमान दर्ज हुआ. वहीं मैदानी भागों में सबसे कम तापमान पंजाब के बल्लोवाल सौंखड़ी में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा पूर्वी भारत (बिहार, झारखंड, ओडिशा), मध्यप्रदेश और बंगाल-पूर्वोत्तर के हिस्सों में भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कई राज्यों में पारा सामान्य से माइनस 3 डिग्री सेल्सियस से माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया.
कैसे रहेगा दिल्ली-NCR में मौसम का हाल ?
दिल्ली में अगले तीन दिन हल्का बादल, कोहरा और ठंड रहने की संभावना है. 17 जनवरी को दिल्ली में आंशिक बादल और सुबह घना कोहरा रहेगा. 18 जनवरी 2026 को आंशिक बादल, सुबह हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम 21°C–23°C, न्यूनतम 07°C–09°C रहेगा. वहीं 19 जनवरी को आंशिक बाद और मध्यम कोहरा रहेगा.
स्वास्थ्य पर असर और सावधानियां
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीतलहर से फ्लू, नाक बहना, नाक से खून आना और ठंड से होने वाली बीमारियां बढ़ सकती हैं. ठंड में कांपना शरीर में गर्मी कम होने का पहला संकेत है, इसलिए घर के अंदर रहें. लंबे समय तक ठंड में रहने पर फ्रॉस्टबाइट का खतरा भी रहता है, जिसमें त्वचा सुन्न होकर काली पड़ सकती है. यह उंगलियों, पैर की उंगलियों, नाक और कान पर ज्यादा असर करता है. कृषि, पशुपालन, पानी, बिजली और ट्रांसपोर्ट पर भी प्रभाव पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- Budget 2026: पहली बार रविवार को पेश होगा बजट, 1999 में बना था संयोग, वाजपेयी सरकार ने क्यों टाला था प्लान
Latest Stories
Budget 2026: पहली बार रविवार को पेश होगा बजट, 1999 में बना था संयोग, वाजपेयी सरकार ने क्यों टाला था प्लान
चाय-पोहा बेचकर हॉलीवुड में 9 लाख रुपये मंथली कमा रहा है बिहार का ये लड़का, जानें कितने में बेचता है एक कप चाय
पांच साल में सड़क हादसे में 7.78 लाख मौतें, 43% रहे बाइक सवार, सड़क सुरक्षा पर सख्त रुख अपनाएगी सरकार
