मैदान पर ही नहीं… कमाई में भी चैंपियन है CSK, LIC ने निवेश कर कमाया कई गुना मुनाफा
CSK-IPL: साल 2015 में IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को अलग-अलग यूनिट बनाने के आदेश के बाद CSK को इंडिया सीमेंट्स से अलग कर दिया गया था. तब से इसने लगातार अपना वैल्यूएशन बढ़ाया है. LIC ने लंबे समय से CSK में निवेश किया है.

CSK-IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों से एक है. CSK ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शांत भाव से और जीत की निरंतरता के साथ दबदबा बनाया है और ये हूनर बहुत कम टीमों में है. क्रिकेट के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स जिस तरह चैंपियन है, ठीक उसी तरह मैदान के बाहर कारोबार की पिच पर भी शांत भाव से कामयाबी की इबारत लिख रही है. नॉन-लिस्टेट मार्केट में चेन्नई सुपर किंग्स धमाल मचा रही है. साल 2015 में IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को अलग-अलग यूनिट बनाने के आदेश के बाद CSK को इंडिया सीमेंट्स से अलग कर दिया गया था. तब से इसने लगातार अपना वैल्यूएशन बढ़ाया है और नॉन-लिस्टेट मार्केट में इसने जोरदार लोकप्रियता हासिल की है. साथ ही CSK में निवेश करके LIC ने भी जोरदार मुनाफा कमाया है.
मैदान से लेकर कारोबार तक में सफल
CSK की यह सफलता महज एक संयोग भर नहीं था, बल्कि मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ-साथ ब्रांड के प्रति वफादारी का नतीजा था. साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 सीजन में से 12 में प्लेऑफ में जगह बनाई है और 10 बार फाइनल में पहुंची है. इनमें से पांच पर टीम ने IPL का खिताब अपने नाम किया है. यह एक ऐसा ट्रैक रिकॉर्ड जिसने ऐतिहासिक रूप से निवेशकों की दिलचस्पी को बढ़ाई है. वित्त वर्ष 24 में, फ्रैंचाइजी ने 201 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के लगभग 14 करोड़ रुपये से 1,365% की वृद्धि दर्शाता है.
जोरदार है वित्तीय सेहत
हाल ही में CSK ने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स डील (2023-27) को पिछले साइयकिल से तीन गुना अधिक कीमत पर बेचा है. इससे चेन्नई सुपर किंग्स की प्रॉफिटबिलिटी और मजबूत हुई है. पिछले कुछ वर्षों में टीम ने अपनी मजबूत ब्रांड प्रेजेंस और फैन लॉयलटी का फायदा उठाते हुए बड़े स्पॉन्सरशिप डील भी हासिल किए हैं.
मुथूट ग्रुप, गल्फ ऑयल और निप्पॉन पेंट जैसे ब्रांड्स ने CSK के साथ पार्टनशिप की है, जिससे इसकी वित्तीय मजबूती में योगदान मिला है. टीम का मजबूत फैन बेस, जिसे ‘येलो आर्मी’ के रूप में जाना जाता है, मर्चेंडाइज आइटम्स की बिक्री को बढ़ावा देता है. इससे भी फ्रेंचाइजी रेवेन्यू कमाती है.
नॉन-लिस्टेड बाजार में CSK का शेयर 2019 में 31 रुपये से बढ़कर वर्तमान में 190-195 रुपये पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में 529% (6 गुना) बढ़ा है. 2022 में, CSK का नॉन-लिस्टेड शेयर प्राइस 223 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.
LIC की CSK में हिस्सेदारी
CSK की मालिक इंडिया सीमेंट्स ने 2014 में फ्रैंचाइजी को एक अलग यूनिट चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) में विलय कर दिया था. इसके बाद इंडिया सीमेंट्स के शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में CSKCL के शेयर मिले थे. उस समय LIC के पास इंडिया सीमेंट्स के लगभग 1.8 करोड़ शेयर थे, यानी 6.04 फीसदी हिस्सेदारी थी.
LIC को मिला 6 गुना रिटर्न
विलय के बाद से CSK में LIC के निवेश ने वित्तीय रूप से (पिछले छह वर्षों में निवेश पर 6 गुना लाभ) और ब्रांड विजिबिलिटी के मामले में महत्वपूर्ण ग्रोथ हासिल किया है. इंडिया सीमेंट्स से CSK के विलय ने LIC को सफल IPL फ्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी बनाए रखने की अनुमति दी, जिससे उसे इसकी ग्रोथ और लोकप्रियता का लाभ मिला. वर्तमान में CSK में LIC की हिस्सेदारी 4 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
