Waaree Energies : ऐसे बनें बिजनेस पार्टनर, हो जाएगा महीने के 50 हजार का इंतजाम
Waaree Energies के IPO ने 70% का लिस्टिंग गेन दिया था. इसके अलावा 28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद से शेयर के भाव में 47% का उछाल आ चुका है. कंपनी शेयर के अलावा बिजनेस पार्टनर के तौर पर भी कमाई का मौका दे रही है. जानते हैं कैसे कंपनी के सोलर बिजनेस में पार्टनर बन महीने के 50 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.
Waaree Energies लगातार सुर्खियों में है. कंपनी ने देश में सबसे ज्यादा 97 लाख सब्सक्रिप्शन हासिल किया. इसके बाद 70% लिस्टिंग गेन दिया. लिस्टिंग के महज 6 दिन के भीतर शेयर के भाव में 47% का जबरदस्त उछाल आ चुका है. इस उछाल की वजह असल में कंपनी के बिजनेस में लोगों का भरोसा है. कैसा रहे अगर इसके बिजनेस सीधे जुड़ने का मौका मिल जाए और महीने के 50 हजार से ज्यादा कमाई होने लगे. अगर ऐसा चाहते हैं, तो जानिए कैसे वारी के साथ बिजनेस किया जाए.
Waaree Energies कई तरीके से कंपनी का बिजनेस पार्टनर बनने का मौका देती है. सबसे पहला तरीका है कि फ्रेंचाइजी पार्टनर के तौर पर कंपनी से जुड़ना. इसके अलावा दूसरा तरीका है सोलर कंसल्टेंट बनकर कमाई करें. तीसरा तरीका है वारी एक्सपर्ट बनकर कंपनी के साथ काम किया जाए. जाहिर तौर पर फ्रेंचाइजी बिजनेस पार्टनर बनने के लिए आपको निवेश करना होगा. इसके अलावा सोलर कंसल्टेंसी के लिए भी निवेश की जरूरत होती है. लेकिन, वारी एक्सपर्ट बनने के लिए किसी तरह का निवेश नहीं करना होता है.
क्या होता है Waaree Expert
वारी एक्सपर्ट बनना एक बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन हो सकता है. वारी देश में सोलर एनर्जी सिस्टम्स की सबसे बड़ी मैन्यूफेक्चरर है. वारी एक्सपर्ट के तौर पर आपका काम कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में ग्राहकों की मदद करना होगा. वारी एक्सपर्ट को अक्षय ऊर्जा उद्योग में अच्छी इनकम के अवसर मिलते हैं. खासतौर पर सोलर की बढ़ती मांग के साथ ऐसे एक्सपर्ट की डिमांड भी बढ़ रही है. इससे कंपनी के साथ ही इस उद्योग में यह करियर का अच्छा विकल्प है.
कितनी होती है कमाई
वारी एनर्जी की वेबसाइट के मुताबिक एक वारी एक्सपर्ट का वेतन उसके अनुभव और उसकी विशेष भूमिका के आधार पर तय होता है. लेकिन, Waaree Expert एक सर्विस पार्टनर के तौर पर औसतन मासिक 50,000 रुपये कमा सकते हैं. वेतन के अलावा वारी एक्सपर्ट को परफॉर्मेंस बोनस जैसे कई लाभ भी मिलते हैं. इसके अलावा समय के साथ उनका वेतन बढ़ता रहता है.
कैसे बनें वारी एक्सपर्ट
एक Waaree Expert बनने के लिए सबसे जरूरी है कि वारी की प्रोडक्ट रेंज की गहरी समझ हासिल करें. वारी तकनीकी दस्तावेजों का अध्ययन करें. समझें कि कौनसे प्रोडक्ट कैसे काम करते हैं. इनके इन्स्टॉलेशन के तरीके सीखें. छोटी-मोटी दिक्कतें कैसी ठीक की जाएं इसे समझें.
कंपनी देती है ट्रेनिंग
जब आपक कंपनी प्रोडक्ट की बुनियादी समझ हासिल करलें, तो इसके बाद कंपनी के एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इस पाठ्यक्रम में उत्पादों का इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और फॉल्ट रिजॉल्व करना सिखाया जाता है. वारी एक्सपर्ट बनने के लिए इन पाठ्यक्रमों में शामिल होना जरूरी है. पाठ्यक्रम पूरा करने पर वारी की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. ये सर्टिफिकेट पूरी सोलर इंडस्ट्री में मान्य होता है. इस तरह आप एक एक्सपर्ट के तौर पर सेवाएं दे पाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Waaree Energies का शेयर दो दिन में 15% टूटा, जानें क्यों हो रही गिरावट?
यह काम बढ़ाएगा कॅरियर की रफ्तार
कंपनी के प्रोडक्ट के एक्सपर्ट बनने के बाद यह जरूरी है कि इंडस्ट्री के ट्रैंड और नई तकनीकों के बारे में अपडेटेड रहें. इसके लिए समय-समय पर इंडस्ट्री के कार्यक्रमों और सम्मेलनों में शामिल होते रहें. ऐसे कार्यक्रम और सम्मेलन आपको अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने में भी मदद करते हैं.