HomeBusiness How to Maximize Your Savings Know These Things Before Buying in Festive Sale
फेस्टिवल सेल में शॉपिंग से पहले जान लें ये सीक्रेट हैक, वरना डिस्काउंट-नो कॉस्ट EMI के चक्कर में होगा भारी नुकसान
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख फेस्टिवल सेल Great Indian Festival और Big Billion Days शुरू कर दी हैं. साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है. अगर आप चाहते हैं कि कोई भी डील मिस न हो. तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बड़ा ऑफर व डिस्काउंट मिलेगा.
Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल Image Credit: Amazon & Flipkart
Amazon की Great Indian Festival और और Flipkart की Big Billion Days (BBD) फेस्टिव सेल शुरू हो गई है. इससे साल के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है. Flipkart Black और Amazon Prime के मेंबर्स को 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है. 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने से सेल का मजा दोगुना हो गया है. एयर-कंडीशनर, टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर GST की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं. इस सेल में आपसे कोई भी डील मिस न हो इसके लिए आपको ये जरूर जानना चाहिए कि बड़ा ऑफर व डिस्काउंट कैसे लिया जा सकता है. तो आइये बैंक ऑफर, नो कॉस्ट EMI आदि के बारे में जानते हैं.
किस प्लेटफॉर्म पर मिल रहा कितना डिस्काउंट
Flipkart Big Billion Days
श्रेणी
विवरण
बैंक पार्टनर
ICICI बैंक, Axis बैंक
छूट ऑफर
10%
अधिकतम छूट
4,500 रुपये (केवल ICICI बैंक पर)
Amazon Great Indian Festival
श्रेणी
विवरण
बैंक पार्टनर
SBI
छूट ऑफर
10%
अधिकतम छूट
मोबाइल पर 1,000 रुपये; अन्य प्रोडक्ट्स पर 1,500 रुपये
Myntra Festival Sale
श्रेणी
विवरण
बैंक पार्टनर
HDFC बैंक
छूट ऑफर
10%
अधिकतम छूट
750 रुपये
No Cost EMI में खरीदारी करने पर लगेगा एक्सट्रा कॉस्ट
अगर आप सेल में नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) में खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो इस पर कुछ एक्सट्रा कॉस्ट देना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप सेल के दौरान नो-कॉस्ट ईएमआई पर 100,000 रुपये का कोई प्रोडक्ट 9 महीने की EMI पर खरीदते हैं तो आपसे ब्याज नहीं लिया जाएगा. अगर आप इस प्रोडक्ट को साधारण EMI पर लेते तो 16% सालाना की ब्याज दर से इस पर 12,000 का ब्याज भी देना पड़ता. नो-कॉस्ट ईएमआई में यह ब्याज तो नही देना पड़ेगा लेकिन कुछ अतिरिक्त खर्च देना पड़ेगा.
No Cost EMI पर लिया जाने वाला खर्च
खर्च का प्रकार
राशि
प्रोसेसिंग फीस
299 रुपये
प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST
53.82 रुपये
ब्याज पर 18% GST
2,160 रुपये
कुल अतिरिक्त भुगतान
2512.8 रुपये
निष्कर्ष
अगर नो-कॉस्ट ईएमआई पर 1,00,000 रुपये का कोई प्रोडक्ट 9 महीने की EMI पर खरीदा जाता है तो उस पर 2512.8 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होता है. इसलिए असल में यह पूरी तरह से फ्री नहीं होता है.