फेस्टिवल सेल में शॉपिंग से पहले जान लें ये सीक्रेट हैक, वरना डिस्काउंट-नो कॉस्ट EMI के चक्कर में होगा भारी नुकसान

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख फेस्टिवल सेल Great Indian Festival और Big Billion Days शुरू कर दी हैं. साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है. अगर आप चाहते हैं कि कोई भी डील मिस न हो. तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बड़ा ऑफर व डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल Image Credit: Amazon & Flipkart

Amazon की Great Indian Festival और और Flipkart की Big Billion Days (BBD) फेस्टिव सेल शुरू हो गई है. इससे साल के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है. Flipkart Black और Amazon Prime के मेंबर्स को 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है. 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने से सेल का मजा दोगुना हो गया है. एयर-कंडीशनर, टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर GST की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं. इस सेल में आपसे कोई भी डील मिस न हो इसके लिए आपको ये जरूर जानना चाहिए कि बड़ा ऑफर व डिस्काउंट कैसे लिया जा सकता है. तो आइये बैंक ऑफर, नो कॉस्ट EMI आदि के बारे में जानते हैं.

किस प्लेटफॉर्म पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days

श्रेणी विवरण
बैंक पार्टनरICICI बैंक, Axis बैंक
छूट ऑफर10%
अधिकतम छूट4,500 रुपये (केवल ICICI बैंक पर)

Amazon Great Indian Festival

श्रेणीविवरण
बैंक पार्टनरSBI
छूट ऑफर10%
अधिकतम छूटमोबाइल पर 1,000 रुपये; अन्य प्रोडक्ट्स पर 1,500 रुपये

Myntra Festival Sale

श्रेणीविवरण
बैंक पार्टनरHDFC बैंक
छूट ऑफर10%
अधिकतम छूट750 रुपये

No Cost EMI में खरीदारी करने पर लगेगा एक्सट्रा कॉस्ट

अगर आप सेल में नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) में खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो इस पर कुछ एक्सट्रा कॉस्ट देना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप सेल के दौरान नो-कॉस्ट ईएमआई पर 100,000 रुपये का कोई प्रोडक्ट 9 महीने की EMI पर खरीदते हैं तो आपसे ब्याज नहीं लिया जाएगा. अगर आप इस प्रोडक्ट को साधारण EMI पर लेते तो 16% सालाना की ब्याज दर से इस पर 12,000 का ब्याज भी देना पड़ता. नो-कॉस्ट ईएमआई में यह ब्याज तो नही देना पड़ेगा लेकिन कुछ अतिरिक्त खर्च देना पड़ेगा.

No Cost EMI पर लिया जाने वाला खर्च

खर्च का प्रकारराशि
प्रोसेसिंग फीस299 रुपये
प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST53.82 रुपये
ब्याज पर 18% GST2,160 रुपये
कुल अतिरिक्त भुगतान2512.8 रुपये

निष्कर्ष

अगर नो-कॉस्ट ईएमआई पर 1,00,000 रुपये का कोई प्रोडक्ट 9 महीने की EMI पर खरीदा जाता है तो उस पर 2512.8 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होता है. इसलिए असल में यह पूरी तरह से फ्री नहीं होता है.

Latest Stories

H1-B वीजा के जरिए USA में कितना कमाते हैं भारतीय, जानें TCS, Infosys, Wipro जैसे दिग्गजों का उन पर खर्च

Gold Rate today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी में तूफानी तेजी जारी, MCX पर कीमत ₹132000 प्रति किलो के पार

आज से लागू हुआ GST 2.0, रोजमर्रा के सामान हुए सस्ते, महंगे बने रहेंगे लग्जरी और ‘सिन गुड्स’; देखें पूरी लिस्ट

सोमवार से बदलेगा टैक्स का हिसाब, सिन गुड्स से लग्जरी कार तक ये सामान हो जाएंगे महंगे; देखें पूरी लिस्ट

घर-दुकान में लगाना हो मार्बल, टाइल्स या ग्रेनाइट, GST 2.0 के बाद जानें 22 सितंबर से कितना करना होगा खर्च

पतंजलि ने आयुर्वेदिक से लेकर फूड प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, 22 सितंबर से होगा लागू; जानें किस पर कितनी मिली राहत