Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.88 अरब डॉलर घटा, सोने के भंडार में रिकॉर्ड गिरावट
पिछले सप्ताह तक बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर जो उम्मीदें बन रही थीं, वे अब एक नई चिंता में बदल गई हैं. इस हफ्ते आई रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है. सोने की चमक फीकी पड़ी है और वैश्विक स्थिति पर इसका असर भी देखा जा सकता है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार जो पिछले सप्ताह तक नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रहा था, इस बार इसमें तीखी गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 मई को समाप्त सप्ताह में देश का कुल फॉरेक्स रिजर्व 4.888 अरब डॉलर घटकर 685.729 अरब डॉलर रह गया है. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब बीते सप्ताह इसमें 4.553 अरब डॉलर की जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी.
विदेशी मुद्रा भंडार में घट-बढ़
आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (Foreign Currency Assets), हालांकि इस सप्ताह 279 मिलियन डॉलर बढ़कर 581.652 अरब डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में डॉलर के अलावा अन्य प्रमुख मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव का असर भी शामिल होता है.
सोने के भंडार में बड़ी गिरावट
इस सप्ताह सबसे बड़ा झटका सोने के भंडार में देखने को मिला, जो 5.121 अरब डॉलर घटकर 81.217 अरब डॉलर रह गया. यह हालिया महीनों की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है. इसके अलावा, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) भी 43 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 18.49 अरब डॉलर रह गए, जबकि आईएमएफ में भारत की रिजर्व पोजिशन 3 मिलियन डॉलर घटकर 4.371 अरब डॉलर हो गई.
यह भी पढ़ें: पैसे के लिए भूल गए पहलगाम, भारत की 20 एक्सपोर्ट कंपनियां जांच के दायरे में; पाकिस्तान से कर रहीं बैक डोर बिजनेस
हालांकि भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार अब भी सुरक्षित सीमा में है और सितंबर 2024 में बना 704.885 अरब डॉलर का रिकॉर्ड अब भी हालिया इतिहास में बना हुआ है, लेकिन ताजा गिरावट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आने वाले हफ्तों में वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के आधार पर इसमें और उतार-चढ़ाव संभव है.