4 महीने में एक शेयर ने कराया ₹50000 का मुनाफा, जानें कहां से हो रही कमाई; क्यों निवेशक बुलिश

MRF लिमिटेड का शेयर चार महीनों में 50,000 रुपये तक का रिटर्न दे चुका है, जिससे यह भारत का सबसे महंगा और भरोसेमंद शेयर बन गया है. मार्च 2025 में कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों, स्थिर कच्चे माल की कीमतों और बिना स्टॉक स्प्लिट नीति ने इसके प्राइस को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाया है. जानिए क्यों यह शेयर दीर्घकालिक निवेश के लिए आज भी एक मजबूत विकल्प बना हुआ है.

भारत का सबसे महंगा शेयर Image Credit: Freepik.com

MRF Share Price: टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर प्राइस में पिछले चार महीनों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है, जिसने निवेशकों को लगभग 50 हजार रुपये का मुनाफा दिया है. मार्च 2025 की शुरुआत में जहां यह शेयर 1,02,659 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं अब यह बुधवार को 1,52,470 रुपये तक पहुंच चुका था. जो लगभग 48.6 फीसदी की तेजी को दिखा रहा है. इस दौरान इसमें 49,811 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

भारत का सबसे महंगा शेयर

एमआरएफ भारत के उन चुनिंदा शेयरों में शामिल है, जिनकी कीमत लाखों में है. अक्सर खुदरा निवेशक ऐसे शेयरों से दूरी बनाए रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि स्मॉल-कैप या मिड-कैप शेयर ज्यादा रिटर्न देते हैं. लेकिन एमआरएफ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि “महंगा शेयर” जरूरी नहीं कि कम रिटर्न वाला हो. जून 2023 में एमआरएफ भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी थी, जिसका शेयर प्राइस 1 लाख रुपये के पार चला गया था. तब से यह शेयर इस स्तर से नीचे नहीं गया है. पिछले कारोबारी सत्र में तो इसने 1,53,000 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई भी छुआ था.

क्या है एमआरएफ के शेयर में तेजी का कारण

एमआरएफ के शेयर में तेजी के पीछे कई प्रमुख कारण हैं:

  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन: मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़कर 370 करोड़ रुपये से 492 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 7,074.8 करोड़ रुपये पहुंच गया.
  • कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता: रबर और अन्य कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता ने कंपनी के मार्जिन को सुधारने में मदद की.
  • प्रीमियम ब्रांड इमेज: एमआरएफ का ब्रांड ऑटोमोटिव सेक्टर में एक प्रीमियम स्थान रखता है, जिससे इसकी मांग लगातार बनी रहती है.
  • कोई स्टॉक स्प्लिट या बोनस नहीं: 1996 में लिस्टिंग के बाद से एमआरएफ ने कभी भी स्टॉक स्प्लिट या बोनस इश्यू नहीं किया, जिससे इसका शेयर की कीमत लगातार ऊंचा बना हुआ है.

लंबी अवधि में शानदार रिटर्न

एमआरएफ का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए एक विजयी घोड़ा साबित हुआ है. पिछले 17 वर्षों में, इस शेयर ने 14 बार पॉजिटिव क्लोज दिया है. सबसे शानदार प्रदर्शन 2014 में रहा, जब शेयर में 96 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह 2017 में 48 फीसदी का उछाल देखा गया.

यदि 2003 से अब तक देखें, तो एमआरएफ का शेयर 2,003 रुपये से बढ़कर 1,52,470 रुपये तक पहुंच चुका है, जो 7,497 फीसदी से अधिक का रिटर्न है. एमआरएफ का शेयर पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है, विश्लेषकों का मानना है कि अगर कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत बना रहता है, तो यह शेयर और ऊंचाई छू सकता है.

यह भी पढ़ें: Ixigo ने करवा दी निवेशकों की मौज, 4 घंटे में 16 फीसदी उछला शेयर, जानें क्या है ट्रिगर; इस बिजनेस से दमदार कमाई

कैसा है शेयर का हाल

गुरुवार को इंट्रा डे में एमआरएफ का शेयर 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,51,530 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 0.95 फीसदी की बढ़त आई है. साथ ही कंपनी ने पिछले एक महीने में 11 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.