Adani ग्रुप ने AWL में बेची 20 फीसदी हिस्सेदारी, 7150 करोड़ रुपये में हुई डील; शेयर 6 फीसदी उछले
अडानी ग्रुप ने अपनी FMCG ज्वाइंट वेंचर कंपनी AWL में 20 फीसदी हिस्सेदारी विलमार इंटरनेशनल को 7,150 करोड़ रुपये में बेच दी है. यह डील 275 रुपये प्रति शेयर पर हुई, जिसके बाद AWL के शेयर में तेजी दर्ज की गई. यह सौदा समूह की FMCG क्षेत्र से बाहर निकलने की रणनीति का हिस्सा है. अब विलमार AWL की 64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है.

Adani Group stake sale: अडानी ग्रुप ने गुरुवार को एक बड़ी डील को अंजाम दिया है. समूह ने अपनी FMCG ज्वाइंट वेंचर कंपनी AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर की विलमार इंटरनेशनल को 7,150 करोड़ रुपये में बेच दी है. यह डील 275 रुपये प्रति शेयर की दर पर हुई, जिसके बाद AWL के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. तो आइए जानते हैं कि शेयर में कितनी बढ़ोतरी हुई.
अडानी का FMCG से बाहर निकलने की रणनीति
यह सौदा अडानी ग्रुप की FMCG क्षेत्र से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है. इससे पहले, जनवरी 2025 में भी समूह ने OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए 13.5 फीसदी हिस्सेदारी 275 रुपये प्रति शेयर की दर से 4,850 करोड़ रुपये में बेची थी. इसके साथ ही, विलमार इंटरनेशनल अब AWL में 64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है. इस डील के बाद अडानी की हिस्सेदारी घटकर लगभग 11 फीसदी रह गई है.
क्यों बेची गई हिस्सेदारी
AWL एग्री बिजनेस (पूर्व में अडानी विलमार लिमिटेड) ‘फॉर्च्यून’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल, आटा और अन्य खाद्य प्रोडक्ट बनाती है. पिछले वर्ष दिसंबर में ही अडानी ग्रुप ने इस कंपनी से बाहर निकलने की घोषणा की थी. समूह ने बताया कि इस डील से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर जैसे एनर्जी, यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स में निवेश के लिए किया जाएगा.
क्या कहा अडानी एंटरप्राइजेज ने
अडानी एंटरप्राइजेज ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस डील के बाद उसकी सहायक यूनिट ACL (अडानी कमोडिटीज LLP) की AWL में कोई हिस्सेदारी नहीं रहेगी. कंपनी ने कहा कि इस लेन-देन से ACL को कुल 15,729 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जिसमें जनवरी 2025 के OFS से मिले 4,855 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 4 महीने में एक शेयर ने कराया ₹50000 का मुनाफा, जानें कहां से हो रही कमाई; क्यों निवेशक बुलिश
Q1 रिजल्ट
गुरुवार को AWL के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी ने जून तिमाही में अब तक का सर्वाधिक रेवेन्यू दर्ज किया. हालांकि, खर्च बढ़ने के कारण नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 फीसदी घटकर 237.95 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का Q1 रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 17,059 करोड़ रुपये हो गया, जो पहली तिमाही का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसकी प्रमुख वजह खाद्य तेल सेगमेंट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी रही, जिससे 13,415 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ.
कैसा रहा शेयर का हाल
गुरुवार को AWL के शेयर में 6.08 फीसदी की तेजी आई. कंपनी का शेयर इस बढ़त के साथ 278.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह और एक महीने में इसने क्रमशः 5.78 फीसदी और 5.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

25 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, मुकेश अंबानी ने भी लगाया है पैसा; गुरुवार को 6 फीसदी उछला

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, IT-PSU बैंक टूटे; टाटा के इन शेयरों में उछाल

पहले दिया 9000 फीसदी का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, मई में दिया था बोनस शेयर!
