अब पाकिस्तान की बजेगी बैंड, नहीं जाएंगे भारतीय शिप; अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है पड़ोसी

भारत ने पाकिस्तान से सभी इम्पोर्ट्स पर बैन लगाते हुए बड़ा कदम उठाया है, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय जहाजों के अपने बंदरगाहों पर प्रवेश पर रोक लगा दी है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के एयरस्पेस बंद कर दिए हैं और तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण भी किया है.

पाकिस्तान ने भारतीय शिप पर लगाया बैन Image Credit: money9live.com

Pakistan Bans Indian Ships: शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी तरह के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया. इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. पाकिस्तान ने भारतीय फ्लैग वाले जहाजों को अपने बंदरगाहों पर प्रवेश करने से रोक दिया है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्रालय के बंदरगाह और नौवहन विंग ने शनिवार देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय ध्वजवाहक जहाजों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने से रोक दिया. इस निर्देश में पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया.

सुरक्षा के नजरिए से उठाया गया कदम

डॉन ने मंत्रालय के आदेश के हवाले से कहा कि पड़ोसी देश के साथ समुद्री स्थिति के हालिया डेवलपमेंट के मद्देनजर, समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित उपायों को लागू करता है: भारतीय ध्वजवाहकों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पाकिस्तानी ध्वजवाहक किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएंगे. किसी भी छूट (डिस्काउंट) या रियायत की जांच की जाएगी. फिर, स्थिति के अनुसार तय किया जाएगा कि छूट दी जाए या नहीं.

दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी नाजुक हो गई है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, वहीं पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ एक के बाद एक फैसले ले रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपना-अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, वहीं शनिवार को भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामान पर भी बैन लगा दिया है. एक तरफ हवाई क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान को नुकसान हो रहा है, वहीं इस फैसले के बाद उसे और अधिक नुकसान होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: हर कोई खाता है पाकिस्तानी सेंधा नमक, अब लग गया बैन; कहां से मंगाएगा भारत

पाकिस्तान का ‘बैलिस्टिक’ परीक्षण

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अब्दाली हथियार प्रणाली के सफल प्रक्षेपण की घोषणा की है. सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य तैयारी बनाए रखना और जरूरी तकनीकों की जांच करना है.