दूसरी तिमाही में 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी GDP, इकोनॉमी का दमदार प्रदर्शन, मैन्युफैक्चरिंग का दिखा दम

Indian Economy: 28 नवंबर को जारी डेटा के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी रखा. नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO), मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) ने फाइनेंशियल ईयर (FY) 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2) के लिए ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के तिमाही अनुमान जारी कर दिए हैं.

जीडीपी ग्रोथ डेटा. Image Credit: Money9live

GDP Growth: नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO), मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) ने फाइनेंशियल ईयर (FY) 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2) के लिए ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के तिमाही अनुमान जारी कर दिए हैं. भारत की Q2 FY26 GDP ग्रोथ 8.2 फीसदी रही, जो उम्मीद से ज्यादा है. पिछले साल समान तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ दर 5.6 फीसदी रही थी.

लगातार शानदार प्रदर्शन

28 नवंबर को जारी डेटा के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जुलाई-सितंबर में यह छह तिमाहियों में सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी पर बढ़ी, जबकि पिछली तिमाही में यह 7.8 फीसदी थी. कम बेस और कम महंगाई के स्टैटिस्टिकल असर ने भी तिमाही के दौरान ग्रोथ को बढ़ाने में मदद की.

FY 2025-26 के Q2 में नॉमिनल GDP में 8.7 फीसदी की ग्रोथ रेट देखी गई है. FY 2025-26 के H1 (अप्रैल-सितंबर) में रियल GDP में 8.0 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है, जबकि FY 2024-25 के H1 में यह 6.1 फीसदी थी.

सेकेंडरी सेक्टर

रिलीज के अनुसार, सेकेंडरी सेक्टर ने 8.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और टर्शियरी सेक्टर ने 9.2 फीसदी की बढ़त के साथ रियल GDP ग्रोथ को 8 फीसदी के मार्क से ऊपर पहुंचा दिया है.

मैन्युफैक्चरिंग

मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में पिछली तिमाही के 7.7% के मुकाबले इस तिमाही में 9.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि सेकेंडरी सेक्टर में कंस्ट्रक्शन में जून तिमाही के 7.6% के मुकाबले 7.2% की बढ़ोतरी हुई.

फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज का आउटपुट 10.2% बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी समय में यह 7.2% था.

सरकारी खर्च में गिरावट

शुक्रवार को जारी डेटा से पता चला कि सितंबर तक के तीन महीनों में सरकारी खर्च में साल-दर-साल 2.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

कृषि ग्रोथ दर में नरमी

कृषि और संबद्ध (3.5%) और बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य युटिलिटी सेक्टर (4.4%) में वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान वास्तविक ग्रोथ दर में नरमी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: खोई शान पाने की कोशिश में टाटा मोटर्स, मंजिल के बीच अशोक लेलैंड, रतन टाटा के बाद बदली रणनीति करेगी कमाल?